IAS मलय श्रीवास्तव को बनाया MPPEB का अध्यक्ष, इन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

author-image
एडिट
New Update
IAS मलय श्रीवास्तव को बनाया MPPEB का अध्यक्ष, इन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल. शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश आईएएस कैडर के अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है। 1990 बैच के आईएएस अधि‍कारी अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के अध्यक्ष होंगे। अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 मार्च को वरिष्ठ अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए।







— TheSootr (@TheSootr) March 31, 2022





अतिरिक्त प्रभार: श्रीवास्तव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का काम पहले की तरह देखते रहेंगे। वहीं, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परिवहन एसएन मिश्रा को उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के साथ अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है।





आदेश जारी हुए: सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी भी होंगे। उनके कार्यभार संभालने पर प्रमुख सचिव कार्मिक दीप्ति गौड़ मुखर्जी इस दायित्व से मुक्त हो जाएंगी। इसके साथ ही अपर सचिव गृह आशीष कुमार को जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।



पीईबी PEB नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण आईसीपी केशरी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड Professional Examination Board मलय श्रीवास्तव नई पदस्थापना आईएएल Narmada Valley Development Authority ICP Keshari Malay Srivastava New posting IAL