/sootr/media/post_banners/1bb8905554fb827ca42a6aefa6971048490a6c8d2ca1defbfa6f44d712411d8f.png)
भोपाल. मध्यप्रदेश शासन वन विभाग (MP Forest Department) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन लाल मीणा (mohan lal meena) को सस्पेंड कर दिया है। बैतूल (Betul) में वन संरक्षक के पद पर पदस्थ मोहन लाल मीणा को अपने पुत्र के बैंक खाते में अधीनस्थ कर्मचारी से पैसे डलवाने में दोषी पाया गया है। इसके अलावा उन्हें महिला उत्पीड़न के लिए भी दोषी पाया गया है। गुरुवार को वन विभाग के उपसचिव मोहित बुंदस ने मीणा के खिलाफ सस्पेंड आदेश जारी कर दिया है।
मामला आते ही बनी थी जांच कमेटी
बता दें कि सवा दो लाख रुपये महीने की सैलरी पाने वाले सीनियर आईएफएस अधिकारी मोहनलाल मीणा ने बेटे की फीस के नाम पर प्रोबेशनर पीरियड पर आए रेंजर अमित साहू से 30 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। यह मामला मई का है। इसके बाद शासन ने दो आईएफएस अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई थी। वहीं महिलाकर्मी ने मीणा पर आरोप लगाए थे।