INDORE: पहले कम की गाड़ी की रफ्तार, फिर स्ट्रीट डॉग को कुचला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: पहले कम की गाड़ी की रफ्तार, फिर स्ट्रीट डॉग को कुचला

ये दर्दनाक तस्वीर इंदौर(Indore) की है...जहां पर एक रईसजादे ने अपनी मर्सिडीज कार(Car) से स्ट्रीट डॉग(Street Dog) को रौंद डाला...ये पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे(CCTV Camera) में कैद हो गई...वीडियो(Video) में साफ दिख रहा है कि...किस तरह रईसजादे ने पहले तो गाड़ी की रफ्तार(Speed) को कम किया...और फिर कुछ ही सेकेंड में उसके उपर गाड़ी चढ़ा दी...पहिए के नीचे आने से स्ट्रीट डॉग दर्द से छटपटाने लगा...इसके बाद चालक वहां से फरार हो गया...घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है...इसकी शिकायत पुलिस से की गई है...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है...