/sootr/media/post_banners/a96dc9e8dc42411ce0f5a3fc77323d1eb295d0b0f23ded5c82f897249dad7c82.jpeg)
INDORE. देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) के तहत हर घर में तिरंगा पहुंचाने का काम बीजेपी (BJP) और सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत जिला प्रशासन इंदौर ने 3 अगस्त को विविध संगठनों के साथ बैठक कर तिरंगा अभियान चलाने का आह्वान किया। इसमें कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सात लाख झंडे का आर्डर दिया गया है। पांच लाख बन गए हैं। हर वार्ड में दो बिक्री केंद्र बनेंगे, झंडा 20 इंच बाय 30 इंच का होगा और कीमत 15 रुपए होगी। नगर परिषद और पंचायत में भी बिक्री केंद्र होंगे। उधर पोस्ट ऑफिस से भी झंडा दिया जा रहा है। हालांकि यहां कीमत 25 रुपए है। लेकिन जनसंपर्क अधिकारी अजय बाफना (Ajay Bafna) ने बताया कि झंडे आए और एक दिन में खत्म भी हो गए। अब फिर भोपाल से बुलाए जा रहे हैं। आमजन में इसे लेकर खासा उत्साह है। उधर बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि एक-दो दिन में बीजेपी दफ्तर से भी झंडा देने का कार्यक्रम जारी हो जाएगा। इसमें अलग-अलग साइज के झंडे की कीमत अलग-अलग होगी।
दूध बेचने वाले अपने वाहनों पर लगाएंगे झंडा, रास्ते में गिरे हुए झंडे को भी उठाएंगे
प्रशासन के साथ हुई विविध व्यापारिक, होटल व रेस्त्रां, औद्योगिक संगठनों की बैठक में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। दूध विक्रेता संघ ने बताया कि दूध देन वाला हर व्यक्ति अपने वाहन पर यह तिरंगा लगाएगा। यदि कहीं रास्ते में झंडा गिरा हुआ मिला तो उसे भी पूरे सम्मान से उठाकर अपने पास रखेंगे। संगठन अपने कर्मचारियों को निशुल्क झंडा देंगे तो वहीं होटल आदि में विशेष सजावट होगी और सेल्फी प्वाइंट बनाएंगे।
उधर कांग्रेस ने की आलोचना
उधर कांग्रेस ने भी बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर तिरंगा अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत वह महापौर पुष्यमित्र भार्गव के घर पहुंचे और तिरंगा भेंट किया। कांग्रेस ने कहा कि वह सीएम के इंदौर आने पर उन्हें भी झंडा भेंट करेंगी। यह अभियान हमेशा चलना चाहिए और झंडा मुफ्त दिया जाना चाहिए ना कि बेचना चाहिए।