INDORE: BJP नेता ने की जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत, GM ने नेता को ब्लैकमेलर करार दिया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
INDORE: BJP नेता ने की जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत, GM ने नेता को ब्लैकमेलर करार दिया

INDORE. जिला उद्योग केंद्र (District Industries Center) के महाप्रबधंक (General Manager) अजय सिंह चौहान (Ajay Singh Chauhan) 10 दिन में रिटायर हो जाएंगे। लेकिन इसके पहले वह परेशानी में उलझ सकते हैं क्योंकि उसकी शिकायत लोकायुक्त (Lokayukta) में की गई है। बीजेपी नेता जगमोहन वर्मा (Jagmohan Verma) द्वारा की गई शिकायत को लोकायुक्त ने जांच में ले लिया है। इसकी सूचना भी वर्मा को लिखित पत्र से दे दी है। 



आय से अधिक संपत्ति का आरोप



जगमोहन वर्मा ने लोकायुक्त के साथ ही ईओडब्ल्यू में भी अजय सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि इनके द्वारा शासन के राजस्व को हानि पहुंचाते हुए भ्रष्टाचार (Corruption) के जरिए 25 करोड से ज्यादा की संपत्ति बनाई गई है। जबकि वर्तमान में इनका मासिक वेतन 1.60 लाख रुपए है। शिकायत में कहा गया है कि चौहान के पास उज्जैन-इंदौर में फार्म हाउस, बंगला और फ्लैट है।



दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप



वहीं इस मामले में अजय सिंह चौहान ने द सूत्र से कहा कि वर्मा ब्लैकमेलर हैं, वह सूचना के अधिकार के तहत उद्योगपतियों की जानकारी मांगकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं, मैंने जानकारी देने से मना कर दिया तो वह परेशान हो रहे हैं। उद्योगपति उनके खिलाफ कलेक्टर के पास शिकायत कर चुके हैं, जिसमें उन्हें नोटिस भी जारी हुआ था। मेरे रहते तो वह किसी उद्योगपति को ब्लैकमेल नहीं कर सकेंगे। वही वर्मा का कहना है कि सभी उद्योगपतियों को मैंने मानहानि का नोटिस दिए हुए हैं। मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है, सूचना के अधिकार में जानकारी मांगना कहां से ब्लैकमेलिंग हो गई, कुछ उद्योगपति और महाप्रबंधक मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं।


इंदौर Indore corruption भ्रष्टाचार Lokayukta लोकायुक्त General Manager District Industries Center Ajay Singh Chauhan Jagmohan Verma जिला उद्योग केंद्र महाप्रबधंक अजय सिंह चौहान जगमोहन वर्मा