INDORE: उद्योगपति बिरला, निवेशक झुनझुनवाला, केंद्रीय मंत्री गोयल हों या जाने-माने वकील साल्वे सभी में एक कॉमन बात है, सभी सीए हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: उद्योगपति बिरला, निवेशक झुनझुनवाला, केंद्रीय मंत्री गोयल हों या जाने-माने वकील साल्वे सभी में एक कॉमन बात है, सभी सीए हैं

INDORE. आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla), इंडियन वारेन बफेट (Indian Warren Buffett) के नाम से मशहूर राकेश झुंनझुनवाला, एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारीख, मोतीलाल ओसवाल, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, हो या सबसे मंहगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे इन सभी में एक समानता है। ये सभी चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) हैं और सभी ने कहीं न कहीं इस बात को कोट किया है कि इस डिग्री ने हमें सोचने का एक नजरिया दिया है और अब तो बदलाव का दौर है। यह बात सीए कीर्ति जोशी ने युवा सीए के लिए हुए अधिवेशन में कही। अधिवेशन की थीम 'विजन शेपिंग द फ्यूचर' थी। 



इंदौर सीए शाखा के अध्यक्ष (Indore CA Branch) सीए आनंद जैन (CA Anand Jain) ने बताया कि वर्तमान में इतने सारे कम्पलान्सेस हो गए हैं कि प्रतिमाह अलग-अलग रिटर्न की कम से कम चार अंतिम तिथि होती हैं, देर रात तक ऑफिस में बैठ कर कार्य करना पड़ता है जिससे की मानसिक तनाव आने लगता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इंदौर ब्रांच के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित वरिष्ठ सीए सदस्यों की एक टीम बनाई जाएगी, जो निशुल्क युवा सदस्यों को उनके कार्यों में मदद कर अपनी राय देंगे।



सीए अब अलग काम भी कर सकते हैं



कार्यक्रम के वक्ता सीए जय छैरा (CA Jai Chaira) ने कहा कि जरूरी नहीं सीए की परीक्षा में सफल होने के बाद केवल ऑडिट, टैक्स, फायनेंस या अन्य पारंपरिक प्रैक्टिस की जाए, कुछ नया करना है तो बिजनेस को समझकर कार्य करना चाहिए। सीए जोशी ने कहा कि पहले कानून की बाध्यता के चलते सीए किसी अन्य प्रोफेशनल के साथ मिलकर कार्य नहीं कर सकता था परंतु अब मल्टी डिसिप्लिनरी फर्म बना कर विभिन्न पेशे के लोग जैसे सीएस, लीगल , इंजीनियर, आर्किटेक्ट आदि को मिलाकर एक ऐसी बड़ी कंसल्टेंसी फर्म बनाई जा सकती है। अहमदाबाद से आए सीए स्वेतांग पंड्या और आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष मनोज फणनिस, सीए महेश सोलंकी, मनीष डाफरिया, रजत धनुका, अतिशय खासगीवाला आदि ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।

 


सीए जय छैरा सीए आनंद जैन इंदौर सीए शाखा के अध्यक्ष इंडियन वारेन बफेट कुमार मंगलम बिरला आदित्य बिरला ग्रुप CA Jai Chaira CA Anand Jain Indore CA Branch Chairman Indian Warren Buffett Aditya Birla Group Kumar Mangalam Birla