संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में मेयर (Mayor) पद के लिए कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी (Candidate) संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का जनसंपर्क तेज चल रहा है। प्रचार को देखते हुए अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) के लिए इंदौर में मैदान पकड़ने जा रहे हैं। नामांकन रैली के दौरान 18 जून को तो मुख्यमंत्री एक छोटी सभा करके गए थे लेकिन अब 28 जून को ब्रिलियंटन कन्वेंशन सेंटर में ढाई से तीन हजार प्रबुद्धजनों की एक आमसभा करने जा रहे हैं।
सभी प्रबुद्धजनों को न्यौता दिया
इस सभा में इंदौर के 20 अलग-अलग श्रेणियों के लोगों की सूची बनाकर सभी को न्यौता भेजा जा रहा है। इसमें उद्योगपति, समाजसेवी, वकील, डॉक्टर, सीए, सीएस, बिल्डर, खेल जगत की हस्तियां,विविध समाज व संगठनों के पदाधिकारी, लेखक, कलाकार, स्टार्टअप, युवा उद्यमी, कला-संस्कृति से जुड़े लोग, विविध अवार्ड विजेता, समाज में प्रभाव रखने वाले लोग इन सभी को बुलाया जा रहा है। बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक योगेश मेहता ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां की जा रही हैं, गरिमामय कार्यक्रम में शहर के सभी प्रबुद्धजनों को न्यौता दिया जा रहा है।
दो जुलाई को करेंगे रोड शो
उधर मतदान से पहले फिर शहर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री एक विशाल रोड शो करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रोड शो दो जुलाई को होगा और इसके लिए सीएम से 28 जून को चर्चा कर पूरे मार्ग को तय किया जाएगा। इसी हिसाब से इस रूट पर संबंधित नेताओं को जिम्मेदारी देकर पूरी तैयारी की जाएगी।