INDORE: कांग्रेस प्रत्याशी पर बीजेपी नेता की हत्या की कोशिश का केस, पार्टी के नेता महिलाओं को गवाह बनाकर पहुंचे पुलिस के पास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: कांग्रेस प्रत्याशी पर  बीजेपी नेता की हत्या की कोशिश का केस, पार्टी के नेता महिलाओं को गवाह बनाकर पहुंचे पुलिस के पास

योगेश राठौर, INDORE. वोटिंग के दिन 7 जुलाई की दोपहर में विधानसभा दो के वार्ड 22 में बीजेपी के नेता चंदू शिंदे की कार को घेरकर महिलाओं द्वारा कांच पर चप्पलें मारने की घटना के बाद देर रात हीरानगर पुलिस में कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया (Raju Bhadauria) सहित अन्य पर हत्या की कोशिश की धारा 307 के तहत केस दर्ज हो गया। इसे लेकर कांग्रेस ने 8 जुलाई को पुलिस कमिशनर हरिनारायणा चारी मिश्र (Harinarayana Chari Mishra) के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर आपत्ति जताई। नेता अपने साथ क्षेत्र की महिलाओं को भी लेकर गए थे, जहां महिलाओं ने कहा कि शिंदे ने उन्हें और घर की बहू-बेटियों के लिए अपशब्द कहे थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर में अब यह नौबत आ गई है कि उन्हीं के गढ़ में महिलाएं नेताओं को चप्पलों से मारने दौड़ रहीं हैं। 



विधायक के बेटे पर केस नहीं किया- कांग्रेस



महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा कि जब BJP विधायक का बेटा मतदान केंद्र में घुसकर कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता सुनील सोलंकी को पीट रहा है। उसका वीडियो मौजूद है, उसके बाद भी विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जब हम लोग थाना छ्त्रीपुरा पर मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे तो टीआई थाना छोड़कर चला गया। कांग्रेसियों ने वोटिंग के दिन कई जगह मार खाई है लेकिन हमने किसी को मारा नहीं, शांति से वोटिंग में भागेदारी की लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाएगा तो हम भी चुप नहीं रहेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद पुलिस कमिशनर ने कहा कि पुलिस सभी सबूतों को देखते हुए आगे बढ़ेगी, प्रतिनिधिमंडल ने जो भी सबूत दिए हैं, पुलिस उसकी जांच करेगी और फिर आगे कार्रवाई करेगी। चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हुए हैं और पुलिस ने सभी दलों के साथ निष्पक्ष कार्रवाई की है, यदि कोई बात सामने आती है तो उसकी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने कांग्रेस नेता अनवर कादरी के खिलाफ शासकीय काम में बाधा का केस दर्ज कराया है। प्रदर्शन के दौरान इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी और अन्य उपस्थित थे।


CONGRESS कांग्रेस इंदौर Indore BJP बीजेपी Sanjay Shukla संजय शुक्ला Raju Bhadauria राजू भदौरिया Harinarayana Chari Mishra हरिनारायणा चारी मिश्र