/sootr/media/post_banners/57a99195beefa2c08189d05789d48c51e4bf19b7ccd335e94325fc3c0e79c05a.jpeg)
INDORE. देश की क्लीन सिटी (Clean City) के नाम से प्रसिद्ध इंदौर का नाम अब सात समंदर पार भी चलने लगा है। पांच बार सफाई में नंबर वन का ताज जीतने वाले इंदौर की सफाई देखने के लिए फ्रांस, जाम्बिया, फिजी, उरूग्वे, होंडुरास और ग्वालेटमाला देशों से प्रतिनिधि इंदौर आए। इन देशों के 22 सदस्यों को निगम और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने सफाई के तरीके, प्रक्रिया बताई। कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) ने कलेक्टर ऑफिस में इस दल के सदस्यों का स्वागत किया और उन्होंने पावरपाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इंदौर के सुधारों को दुनिया देखेगी
इस अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा अन्य अधिकारी मौजूद थे। दल के प्रतिनिधियों ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता, पर्यावरण सुधार के संबंध में बेहतर कार्य हुए हैं। इन कार्यों को हमने आज धरातल पर देखा। यह कार्य देखकर हमें बेहद खुशी हो रही है। अब हम अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इन कार्यों को करवाने का प्रयास करेंगे।
सुबह पहले देखी सारी व्यवस्थाएं
दल के सदस्यों ने सुबह इंदौर के न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के कार्य को देखा। इसके बाद स्टार चौराहे पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन किया। दल द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड का भी अवलोकन किया गया। यहां उन्होंने कचरे से बायो गैस बनाने की प्रणाली, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रेचिंग ग्राउंड का वर्षों पुराना कचरा निपटान, कचरा निपटान के बाद की गई हरियाली आदि को देखा। उन्होंने एआईसीटीएसएल पहुंचकर एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन भी किया।