INDORE: ईवीएम की गणना को सीसीटीवी पर नहीं दिखाने का फैसला, कांग्रेस बोली- गड़बड़ी कर बीजेपी को जिताना चाहते हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: ईवीएम की गणना को सीसीटीवी पर नहीं दिखाने का फैसला, कांग्रेस बोली- गड़बड़ी कर बीजेपी को जिताना चाहते हैं

INDORE. नगर निगम चुनाव (municipal elections) में कम वोटिंग (voting) के लिए पहले जहां बीजेपी (BJP) ने राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) को घेरा था। अब काउंटिंग से पहले कांग्रेस (Congress) ने उस पर हमला बोला है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने आरोप लगाया है कि पहले फैसला हुआ था कि ईवीएम में होने वाली काउंटिंग को सीसीटीवी (CCTV) के जरिए सभी को दिखाया जाएगा। लेकिन अब आयोग ने इससे इंकार कर दिया है। ये फैसला गड़बड़ी की ओर संकेत करता है। उन्होंने कहा कि यह आदेश प्रदेश में बीजेपी की सुनिश्चित हार को गड़बड़ी कर जीत में बदलने की कोशिश है।



यह है मामला



इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला ले लिया गया था कि मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों पर जो गणना की जाएगी, वह सीसीटीवी के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, साथ ही हमेशा की तरह मतगणना के हर कक्ष में एक एआरओ की नियुक्ति रहेगी। 



आयोग ने नया आदेश दिया



लेकिन 15 जुलाई को राज्य निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- ईवीएम मशीन की गणना को सीसीटीवी पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। मतगणना कक्ष में एआरओ की भी नियुक्ति नहीं होगी। 


CONGRESS कांग्रेस इंदौर Indore BJP बीजेपी Sanjay Shukla संजय शुक्ला Municipal Corporation Elections Voting CCTV सीसीटीवी State Election Commission राज्य निर्वाचन आयोग नगर निगम चुनाव वोटिंग