INDORE: जिला-जनपद पंचायत चुनावों में भी हार्सट्रेडिंग का डर, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव से पहले BJP ने सदस्यों को भेजा यात्रा पर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: जिला-जनपद पंचायत चुनावों में भी हार्सट्रेडिंग का डर, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव से पहले BJP ने सदस्यों को भेजा यात्रा पर

INDORE. अभी तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव (Lok Sabha and assembly elections) में ही हार्सट्रेडिंग (Horsetrading) का प्रचलन था। लेकिन अब ये बीमारी गैर दलीय स्तर पर होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में भी पहुंच गई है। इंदौर जिला पंचायत में 17 सदस्यों में से 13 सदस्य तो बीजेपी (BJP) के हैं और उनका अध्यक्ष (President) बनना तय है। इसके लिए श्यामू बाई परमार का नाम भी लगभग तय हो गया है। लेकिन समस्या जनपद पंचायत को लेकर आ रही है। खासकर इंदौर जनपद पंचायत में। यहां पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दावा कर रहे हैं कि उनके पास 25 में से 13 सदस्य हैं। हालांकि इस मामले में कांग्रेस ज्यादा निश्चिंत नजर आ रही है लेकिन बीजेपी ने अपने सदस्यों को तीर्थयात्रा पर भेज दिया है। अब यह सदस्य चुनाव वाले दिन ही इंदौर पहुंचेंगे। यहां पर दो सदस्य निर्दलीय हैं, जिनके ऊपर हार-जीत निर्भर होगी। उधर महू में भी थोड़ा करीबी मुकाबला है। यहां पर बीजेपी के 25 में से 13 सदस्य जीते हुए बताए जा रहे हैं, बाकी नौ कांग्रेसी और दो निर्दलीय है। इधर पर भी कभी टूट-फूट हो सकती है, इसलिए इनके सदस्य भी तीर्थयात्रा पर निकल गए हैं। हालांकि सांवेर और देपालपुर में बीजेपी बहुमत में हैं और यहां पर 25-25 सदस्यों में 15-15 विजयी सदस्य बीजेपी के समर्थन वाले हैं। 





हम जीत रहे हैं, दोनों दलों का दावा





कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव का दावा है कि इंदौर जनपद हम जीत रहे हैं, बाकी जगह थोड़े कमजोर हैं। लेकिन हमारी संभावनाएं बाकी है। हमें बीजेपी की तरह किसी को तीर्थयात्रा पर भेजने की जरूरत नहीं है, हमारे सभी सदस्य एकजुट है। उधर बीजेपी की ओर से जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर का दावा है कि हम जिला पंचायत के साथ ही सभी जनपद पंचायत में भी बहुमत में हैं। इंदौर जनपद भी जीतेंगे, सभी साथी एकजुट है। 





इन तारीख पर है चुनाव





जिला पंचायत के लिए 29 जुलाई को चुनाव होना है। महू और इंदौर जनपद पंचायत के लिए 27 जुलाई को और सांवेर और देपालपुर पंचायत के लिए 28 जुलाई को चुनाव होंगे।



 



इंदौर Indore BJP बीजेपी Vice President President अध्यक्ष उपाध्यक्ष Zilla Panchayat जिला पंचायत Panchayat elections पंचायत चुनाव Janpad Panchayat जनपद पंचायत Lok Sabha and Assembly Elections Horsetrading लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार्सट्रेडिंग