Indore. इंदौर का नाम देश के पटल पर लगातार चमक रहा है। साफ-सफाई और जायके के मामले सहित कई प्रतियोगिताओं में इंदौर का डंका बज रहा है। अब देश की समस्त स्मार्ट सिटी में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है। इंदौर स्मार्ट सिटी के कार्यपालन निदेशक एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 5,432 करोड़ रुपए के 221 प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्राप्त 600 करोड़ रुपए से शहर में सात मंजिला राजवाड़ा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
कई स्थानों पर सराहनीय कार्य
अन्य 8 करोड़ 30 लाख की लागत से ओल्ड मराठी स्कूल का कायाकल्प, जबकि सवा चार करोड़ से मल्हार राव होलकर छतरी का जीर्णोद्धार हो रहा है। इसी प्रकार 30 करोड़ की लागत से गोपाल मंदिर कॉन्प्लेक्स सहित कई काम किए गए हैं। गौरतलब है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश की विभिन्न स्मार्ट सिटी में किए जा रहे कार्यों की केंद्र सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है।
कई बिंदुओं पर किया गया आंकलन
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रचलित कार्य, कार्य की वित्तीय व्यवस्था, कार्य का समापन, कार्य की गुणवत्ता, रिवॉर्ड के साथ ही SCM, NIP, OOMF, SCAF, TULIP के तहत कुल 140 अंको की विभिन्न श्रेणियों में इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की ओवर ऑल रैंकिंग में इंदौर ने 124.94 अंक प्राप्त कर देश की समस्त स्मार्ट सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।