INDORE: एमवाय अस्पताल की जूनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू मम्मी-पापा, मैं जिंदगी से हार गई हूं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: एमवाय अस्पताल की जूनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- आई लव यू मम्मी-पापा, मैं जिंदगी से हार गई हूं

INDORE. इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (MY Hospital) की जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) ने जिंदगी से हारने की बात लिखते हुए मम्मी-पापा को आई लव यू लिखकर अपनी जान दे दी है। वह तीन साल से मेडिकल कॉलेज (Medical College) में पढ़ाई कर इंटर्नशिप कर रहीं थीं। दोस्तों ने बताया कि वह मूल रूप से सिवनी लखनादौन की रहने वाली थी और कुछ दिनों से परेशान थी। 



मौके से सुसाइड नोट मिला



टीआई संयोगितागंज तहजीब काजी ने बताया कि अस्पताल से सुबह फोन आया था कि डॉ. अपूर्वा पुत्र सुदर्शन गुलानी (Dr. Apoorva Gulani) को उनके साथी बेहोशी की हालत में लाए हैं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। अपूर्वा गर्ल्स होस्टल में रह रही थी। पिता जबलपुर में वकील हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। अंग्रेजी में लिखे इस सुसाइड नोट में अपूर्वा की हताशा झलक रही है। उसने लिखा है- आइएम अनेबल टू फाइट माइसेल्फ। 



हॉस्टल में मिली विविध दवाईयां, इंजेक्शन



पुलिस को जांच के दौरान हॉस्टल में एनेस्थेसिया, कई तरह की दवाईयां, इंजेक्शन मिले हैं। सुबह अपूर्वा की ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में थी लेकिन वह नहीं पहुंची तो साथी होस्टल पहुंचे, वहां वह बेहोश मिली थी, तब दोस्त अस्पताल लेकर आए।


my hospital इंदौर मेडिकल कॉलेज suicide note डॉ. अपूर्वा गुलानी सुसाइड नोट MEDICAL COLLEGE जूनियर डॉक्टर Dr. Apoorva Gulani एमवाय अस्पताल Junior Doctor Indore