संजय गुप्ता, INDORE. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) एक अगस्त को इंदौर (Indore) में महापौर (Mayor) को सलाह देकर गए कि इंदौर सफाई में तो नंबर वन है, अब इसे पर्यावरण (Environment) में भी नंबर वन बनाने के लिए पेट्रोल-डीजल का प्रयोग बंद कर दो। इसी सलाह के अनुसार नगर निगम आगे बढ़ रही है। शपथ लेते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की सवारी शुरू कर दी। इसके बाद 15 अगस्त को दो इलेक्ट्रिक कचरा वाहन शुरू कर दिए। आगे जाकर सभी कचरा वाहनों को इलेक्ट्रिक किया जाएगा। अब एआईसीटीएसएल (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) भी शहर में शुरू की जा रही है।
पहले चरण में सौ साइकिल बुला रहे हैं
अधिकारियों ने बताया कि दो सीट वाली टेंडेम साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल भी शहर में किराए पर दी जाएंगी। इससे शहर में प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। अभी शहर में सामान्य साइकिल ही किराए पर दी जा रही हैं। एआईसीटीएसएल ने मार्च माह से शहर में पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सेवा की शुरूआत की थी। सितंबर माह में अब 20 टेंडेम और 100 इलेक्टिरक साइकिल भी लाई जा रही है। ताकि लोग आसानी से इनका उपयोग कर सकें। इसके लिए शहर में कई जगह चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इन्हें स्थापित करने के बाद ही इलेक्ट्रिक साइकल शुरू की जाएंगी।