/sootr/media/post_banners/1c8091a1a8c67b3be440f4ebacd3c800500cb2703c4954eaad97f20713a9cb4a.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम इंदौर (Municipal Corporation Indore) के चुनाव का रिजल्ट आए 8 दिन हो चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony) की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। हालांकि महापौर (Mayor) और 85 पार्षदों (councilors) के चुने जाने का गजट नोटिफिकेशन बनकर तैयार है और संभवत: यह 25 जुलाई की देर रात जारी हो जाएगा। नोटिफिकेशन होने के 15 दिन के भीतर शपथ समारोह होना जरूरी होता है। बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने द सूत्र से चर्चा में बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शपथ की तारीख तय की जाएगी, संभवत: इसी सप्ताह सीएम से टाइम मिल जाएगा और अगले सप्ताह यह समारोह आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि सावन सोमवार के दिन 31 जुलाई को शपथ समारोह आयोजित किया जा सकता है। हालांकि नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) कह चुके हैं कि उनके लिए सभी दिन समान है, जिस दिन पार्टी तय करेगी, वह शपथ ले लेंगे।
उधर सामाजिक मेल-जोल से समझ रहे समस्याएं
वहीं खुद को इंदौर का मित्र कहने वाले पुष्यमित्र चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार सामाजिक मेल-जोल में जुटे हुए हैं। कभी पौधारोपण कर रहे हैं तो कभी औद्योगिक, सामाजिक संगठनों के आयोजनों में जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। शहर के विकास के प्लान को भी समझ रहे हैं। साथ ही चुनाव में विजयी के लिए अपने साथ जुड़े लोगों के घर-घर जाकर उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं। हर जगह मुख्य प्लान में ट्रैफिक में नंबर वन बनाने और हर घर में स्वच्छ जल, सीवरेज समस्या दूर करने की बात प्रमुखता से आ रही है।
लगेगा जरूरी सलाहकार मंडल
8 दिन के दौरों में हर जगह नगर निगम से लोग बाहर निकल-निकलकर उनसे जुडने की कोशिश कर रहे हैं। यह वह लोग है जो कार्यकाल किसी का भी रहे लेकिन निगम के मलाईदार काम इन्हीं के हत्थे आता है। यह अब भार्गव के करीबी होने की कोशिश में लगे हैं। वहीं राजनीति में नए लेकिन वकालत से जुडे रहने के कारण कानूनों की समझ रखने वाले पुष्यमित्र इनसे दूरी बनाकर अपने स्तर पर पुराने भरोसेमंद लोगों को जोडकर निगम में आगे बढना चाहते हैं। इसके लिए वह निजी स्तर पर अपना सलाहकार मंडल बनाने की भी तैयारी कर रहे हैं। वकालत, एबीवीपी से लेकर पार्टी, युवा मोर्चा में अपने पुराने साथियों को इसमें जोडने की तैयारी है, जिससे उन्हें बिना किसी स्वार्थ के सही सलाह मिले और शहर के लिए काम कर सकें।
मैंने पहले ही कहा था सवा लाख से जीतेंगे
उधर नगराध्यक्ष रणदिवे ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इंदौर चुनाव सवा लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। जिस तरह से रिजल्ट आए हैं, उससे पता चलता है कि संगठन ने निचले पायदान पर जाकर किस तरह से मेहनत की है, ऐसी बारिश, मौसम में भी 61 फीसदी वोटिंग हुई है, प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट डले और सबसे ज्यादा लीड से जीते। जो रिजल्ट आए, उससे हम इंदौर शहरी सीमा की सभी विधानसभा सीट भी अगले चुनाव में जीतेंगे।