INDORE. अन्नपूर्णा रोड स्थित पंडाल में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) कथा का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन के दौरान उन्होंने इंदौर वालों की गणेश पूजन (Ganesh Pujan) के बाद विसर्जन की प्रक्रिया पर जमकर ताना मारा। उन्होंने कहा कि तुम इंदौर वालों की आदत खराब है, दस दिन पूजन करने के बाद गणेश जी को कचरे की गाड़ी में डाल देते हो, मैंने कचरे की गाड़ी में गणेश जी (Ganesh Visarjan) को बैठे हुए देखा है। उसके फोटे देखे हैं। इंदौर वासियों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि यहां इतनी धार्मिक-सामाजिक संस्थाएं हैं, आप लोग ट्रैक्टर-ट्राली लेकर इसमें गणेश जी की फोटो लगाकर इसमें मूर्तियां जमा करें। सभी विधानसभाओं में यह किया जा सकता है। भगवान का अपमान नहीं होना चाहिए।
मेरा विश्वास है, इस बार कचरा गाडी में नहीं जाएंगे
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बार सनातन धर्म जागेगा। लोग जागरूक होंगे। अब इंदौर में भी इस बार गणेश जी कचरा वाहन में नहीं जाएंगे। यदि ऐसा इंदौर कर सका तो समझ लेना कि यही मेरे लिए दक्षिणा होगी। यही मेरी मुराद है, जो आप लोग इस बार पूरी कर दीजिए।