INDORE. इंदौर नगर निगम (Municipal Corporation) के सबसे युवा महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने 5 अगस्त की शाम को पद की शपथ (taking oath) ली। शपथ के पहले उन्होंने तिरंगा लहराया, फिर माता-पिता के साथ मंच पर बैठे सभी बड़े नेताओं के पैर छुए और इसके बाद शपथ ली। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान भार्गव के हाथ में गीता, भारत का संविधान और नगर पालिक एक्ट था। शपथ के बाद भार्गव निगम के सफाई मित्रों से मिले। पंडितों के पैर छुए और सभी से मुलाकात की। वे मेयर का चुनाव 1.33 लाख वोटों से जीते थे। वह इंदौर के सबसे युवा मेयर निर्वाचित हुए हैं। मंच पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री उषा ठाकुर, बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
पार्षदों को विधानसभा वार शपथ दिलाई गई
इसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने विधानसभा वार एक-एक कर पार्षदों को शपथ दिलाई। हालांकि इस दौरान कांग्रेसी पार्षद इस कार्यक्रम से दूर रहे। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में तिरंगा लहराते रहे। कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को तिरंगा दिया गया। इस दौरान संकल्प लिया गया कि इंदौर के यातायात प्रबंधन को स्वच्छता अभियान की तर्ज पर रोल मॉडल बनाएंगे।
विकास कार्य को गति दूं- भार्गव
महापौर की शपथ लेने के बाद पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मैंने तीन महीने के कामों, संकल्पों की सूची बनाई है। यह फेहरिस्त लंबी है, जो मैं 6 अगस्त को औपचारिक तौर पर जारी करूंगा। सभी लोगों का आशीर्वाद मिला है, अब मेरी जिम्मेदारी है कि विकास कार्य को गति दूं। वहीं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और भार्गव ने जनता के साथ पांच संकल्प भी लिए।
यह संकल्प लिए-
- इंदौर के यातायात प्रबंधन को स्वच्छ्ता अभियान की तर्ज पर रोल मॉडल बनाएंगे। सोशल पार्किंग सिस्टम व यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे।