INDORE : आईडीए बनेगा शहर का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त सरकारी दफ्तर, अधिकारियों ने ली शपथ

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
25 सितंबर को एक-दूजे के हो जाएंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, उदयपुर के पैलेस में लेंगे सात फेरे

योगेश राठौर, INDORE



केंद्र सरकार ने पर्यावरण हित में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया है। अब इस मामले में पहल करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने 30 जुलाई तक संस्था को शहर का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शासकीय कार्यालय बनाने की घोषणा की है। इसके लिए सोमवार को आईडीए में बैठक हुई और बाद में सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने इससे बचने और उपयोग नहीं करने की शपथ भी ली।



नहीं खरीदेंगे अब यह सामग्री



आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि चेयरमैन जयपाल सिंह चावडा द्वारा 30 जुलाई तक आईडीए को इससे पूरी तरह मुक्त होने के निर्देश दिए गए हैं। इसी पहल पर आईडीए में यह प्लास्टिक बैन होगा और इसकी खरीदी नहीं की जाएगी। साथ ही डिस्पोजल मटेरियल थर्माकोल, प्लास्टिक कटलरी, पानी के गिलास आदि भी बैन रहेगी। साथ ही परिसर में लगने वाले अन्य विभाग ईपीएफ, इंश्योरेंस आदि में भी बात कर इसे रोका जाएगा।


decision in Ban BY TECKEN JULAY 30 FROM PLASTIC USE SINGAL IDA Indore