INDORE: कृषि कॉलेज के छात्रों ने तेज किया विरोध, आंदोलनकारियों ने शर्ट उतारकर कावड़ यात्रा निकाली; सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: कृषि कॉलेज के छात्रों ने तेज किया विरोध, आंदोलनकारियों ने शर्ट उतारकर कावड़ यात्रा निकाली; सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

INDORE. एग्रीकल्चर कॉलेज (Agriculture College) की जमीन लेने के विरोध में धरने पर बैठे आंदोलनकारी छात्र (agitating students) व पूर्व छात्रों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। शासन, प्रशासन को जगाने का नारा देते हुए आंदोलनकारियों ने 29 जुलाई को कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक दस किमी लंबी कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकाली। इसमें आंदोलनकारी छात्रों ने शर्ट उतार कर कावड़ यात्री की तरह कावड़ लेकर नंगे पैर यह यात्रा की और ज्ञापन देकर कॉलेज की जमीन लेने का विरोध जताया। आंदोलन की कमान संभाल रहे केदार सिरोही ने कहा कि यह जमीन हाथ से नहीं जाने देंगे। माफियाओं के हाथों सरकार, अधिकारी बिक गए हैं और उन्हीं के लिए यह जमीन लेने का प्रयास किया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने कॉलेज परिसर में ही टेंट भी तान दिया है और 24 घंटे वही रहते हैं कि ताकि जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) की किसी भी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जा सके। 



ऑक्सीजन जोन बनाने की हो रही बात



उधर प्रशासन यहां पर ऑक्सीजन जोन (Oxygen Zone) बनाने की बात कर रहा है। इनका कहना है कि यहां जमीन पर ऑक्सीजन जोन बनाकर शहर की हवा सुधारने की कोशिश की जा रही है, जमीन का कोई सौदा कहीं पर नहीं किया जा रहा है। बताय जा रहा है कि सिमरोल के पास कॉलेज को शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है। इसके आस-पास जमीन के सौदे बढ़ गए हैं।

 


इंदौर Indore Agriculture College Agitating Students Kavad Yatra Oxygen Zone Land Acquisition एग्रीकल्चर कॉलेज आंदोलनकारी छात्र कावड़ यात्रा ऑक्सीजन जोन जमीन अधिग्रहण