INDORE: ट्रक की दलाली में नाम आया तो पुलिस ने ऑटो डीलर को उठा लिया, रिश्वत का मामला उठा तो छोड़ दिया, SI सहित 2 सिपाही हुए सस्पेंड

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: ट्रक की दलाली में नाम आया तो पुलिस ने ऑटो डीलर को उठा लिया, रिश्वत का मामला उठा तो छोड़ दिया, SI सहित 2 सिपाही हुए सस्पेंड

INDORE. ऑटो डीलर (auto dealer) को गलत तरीके से गिरफ्तार करने और उनकी पत्नी से 50 हजार की रिश्वत (Bribe) मांगने के मामले में विभाग ने कार्रवाई की है। पुलिस विभाग ने एमआईजी थाने (MIG Police Station) के एसआई राम शाक्य, सिपाही नरेंद्र दांगी और श्याम जाट (SI Ram Shakya, Sepoy Narendra Dangi, Shyam Jat) को निलंबित कर दिया है। तीनों की विभागीय जांच होगी। इसके साथ ही लोकायुक्त ने एक अन्य एसआई पीएस टैगोर (SI PS Tagore) की भूमिका को भी जांच में लिया है। अब टीआई अजय वर्मा की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि पत्नी टीना टटवाल का कहना है कि टीआई ने ही उन्हें शाक्य और जांच अधिकारी के पास जाने के लिए कहा था। पहले उन्होंने टीआई से ही अपने पति को छोड़ने और उनसे मिलवाने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने कहा कि सिपाहियों के साथ ही दोनों एएसआई की भी जांच होगी। 





ये है पूरा मामला





द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक के 14 लाख रुपए के सौदे में कमल टेटवाल द्वारा दलाली करने का मामला थाने में दर्ज हुआ था। इस ट्रक को फाइनेंस कराया गया था। किश्त नहीं चुकाने के कारण ट्रक बेचने और फाइनेंस लोन में हेराफेरी करने का आरोप था। इसमें कमल टटवाल का केवल दलाली करने के कारण नाम था लेकिन मुख्य आरोपी सामने नहीं आने के कारण पुलिस ने इसे पूछताछ के लिए और मुख्य आरोपियों का ठिकाना बताने के लिए उठा लिया था।





पत्नी ने खोल दी पुलिस की पोल





जब पत्नी टीना टटवाल पति को छुडाने के लिए पुहंची तो पहले टीआई ने जांच अधिकारियों के पास भेज दिया और फिर इन्होंने महिला से 50 हजार की रिश्वत की मांग की। जब पत्नी ने लोकायुक्त को शिकायत दर्ज करा दी तो लोकायुक्त टीम ने सभी को ट्रैप करने की योजना बनाई, लेकिन सिपाही ने गली में ले जाकर टीना से रुपए लिए और बाइक की डिक्की में डालकर तत्काल मौके से भाग गया। इस कारण कोई भी आरोपी रंगे हाथों नहीं पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को दोनों सिपाहियों ने थाने पहुंचकर जमानत ले ली है।



 



रिश्वत Auto Dealer Bribery MIG Thana SI Ram Shakya Sepoy Narendra Dangi Shyam Jat SI PS Tagore ऑटो डीलर एमआईजी थाना एसआई राम शाक्य सिपाही नरेंद्र दांगी श्याम जाट एसआई पीएस टैगोर