योगेश राठौर, INDORE. इंदौर के बाणगंगा थाना (Banganga Police Station) क्षेत्र में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) की 28 जुलाई की रात चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। युवक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था। रात करीब 10 बजे अरविंदो के पास करोलबाग (Karolbagh) में ऑर्डर की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी रास्ते में तीन युवकों ने रोका और उससे पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक स्वयं बाइक चलाकर अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) पहुंचा, जहां से उसे घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 29 जुलाई की सुबह मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। मृतक पहचान 24 वर्षीय सुनील पिता अमृतलाल वर्मा के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 22 साल थी। वो राजगढ़ के भगोरा गांव का रहने वाला था। वहीं इस मामले पर एडिश्नल डीसीपी राजेश रघुवंशी (Additional DCP Rajesh Raghuvanshi) ने बताया कि डिलीवरी बॉय की हत्या की जांच की जा रही है। रात के समय तीन लोगों ने उसे लूटने की कोशिश की थी और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। अस्तपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।