INDORE: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी शुक्ला के पास जितना सोना है, उतनी तो बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र की कुल संपत्ति भी नहीं

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
INDORE: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी शुक्ला के पास जितना सोना है, उतनी तो बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र की कुल संपत्ति भी नहीं

INDORE. बीजेपी (BJP) के महापौर (Mayor) प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव (Candidate Pushyamitra Bhargava) ने 15 जून को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) और नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे साथ थे। नामांकन में प्रत्याशी ने बताया है कि उनकी और पत्नी की कुल संपत्ति मिलकर 2.30 करोड़ रुपए है। यह संपत्ति कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के पास मौजूद सोने, जेवर से भी काफी कम है। शुक्ला के पास 1.65 करोड़ का और पत्नी के पास 1.75 करोड़ का यानी कुल 3.40 करोड़ के तो सोने के जेवरात ही हैं। उनके पास मौजूद 75 वाहनों की कीमत ही 3.42 करोड़ है। शुक्ला दंपती की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी नामांकन रैली के दौरान कहकर गए कि यह धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच की लड़ाई है।



पुष्यमित्र के पास यह है



पुषयमित्र के पास 62.99 लाख की चल और 1.23 करोड़ की अचल (फ्लैट, प्लाट और वकील चेंबर) संपत्ति है। इस तरह उनके पास चल-अचल मिलाकर कुल 1.85 करोड़ की संपत्ति है। वहीं पत्नी के नाम पर 19.73 लाख की चल और 25.50 लाख की अचल संपत्ति मिलाकर कुल 45.23 लाख की संपत्ति है। इस तरह भार्गव दंपत्ति कुल 2.30 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। 




  • जेवरात- दोनों के पास कुल नौ लाख रुपए के सोने के जेवरात हैं।


  • कार- दोनों के पास एक-एक कार है, उनके पास बंदूक नहीं है और ना अन्य कीमती वस्तु है।

  • कर्जा- पुष्यमित्र पर 15.74 लाख का तो पत्नी पर 9.33 लाख का कर्ज है, पुष्य ने अपनी पत्नी को लोन दिया है, वहीं उन्होंने माता-पिता से राशि ली हुई है।



  • खेती की जमीन- नहीं है



    एक साल में पुष्यमित्र से एक करोड़ ज्यादा कमाते हैं शुक्ला। आयकर रिटर्न के हिसाब से बीते साल पुष्यमित्र की सालाना कमाई 39.27 लाख रुपए थी। वहीं शुक्ला द्वारा बताया गया है कि बीते साल उनकी सलाना कमाई 1.39 करोड रुपए थी, यानी बीजेपी प्रत्याशी से पूरे एक करोड ज्यादा।


    CONGRESS कांग्रेस इंदौर Indore BJP बीजेपी Sanjay Shukla संजय शुक्ला Municipal Corporation नगर-निगम Pushyamitra Bhargava पुष्यमित्र भार्गव mayor महापौर