INDORE: शरारती मौसा का 17 साल की भानजी पर आया दिल, शादी का दिया ऑफर, पत्नी को भी छोड़ने को तैयार हो गया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: शरारती मौसा का 17 साल की भानजी पर आया दिल, शादी का दिया ऑफर, पत्नी को भी छोड़ने को तैयार हो गया

INDORE. इंदौर में परदेशीपुरा पुलिस (Pardeshipura Police) ने एक शरारती मौसा (Naughty Warts) के खिलाफ छेड़छाड़ (molestation) का केस दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी ही भांजी पर शादी का दबाव बनाया। इसके बाद लगातार उसके पीछे पड़ा रहा। मामले में पीड़िता जब परेशान हो गई तो उसने अपनी मां को यह बात बताई। मां ने बेटी के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया है।



ड्राइवर है मौसा



टीआई पंकज द्विवेदी (TI Pankaj Dwivedi) ने बताया कि 17 साल की एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मई माह में 15 दिन के लिए पेशे से ड्राइवर अपने मौसा के यहां रहने आई थी। इस दौरान कई बार उसके मौसा से बातचीत होती थी। मौसा उसे अपनी मौसी के साथ घुमाने भी ले गया। लेकिन कुछ समय बाद मौसा का व्यवहार अचानक बदल गया। डबल मीनिंग बातें शुरू कर दीं। कुछ दिन बाद वह छेड़छाड़ करने लगा।



शादी का दिया ऑफर



आरोपी मौसा ने एक दिन नाबालिग भांजी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की। कहा कि वह उससे प्यार करता है। वह शादी करना चाहता है। पीड़िता ने मौसा से कहा कि उसकी मौसी के रहते वह कैसे शादी कर लेगा। इस पर मौसा ने अपनी पत्नी को तलाक देकर शादी करने की बात कही। बाद में उसने यह बात मौसी को बता दी।


शादी का दिया ऑफर टीआई पंकज द्विवेदी छेड़छाड़ शरारती मौसा इंदौर परदेशीपुरा पुलिस offer of marriage TI Pankaj Dwivedi mischievous warts Pardeshipura police molestation Indore