INDORE: वायु प्रदूषण फैलाने वाले 10 दाल मिलों पर कसेगा शिकंजा, ट्रेड लाइसेंस निरस्ती के साथ मिल भी हटाएगा निगम

author-image
Rohit Dubey
एडिट
New Update
INDORE: वायु प्रदूषण फैलाने वाले 10 दाल मिलों पर कसेगा शिकंजा, ट्रेड लाइसेंस निरस्ती के साथ मिल भी हटाएगा निगम

INDORE, संजय गुप्ता। मध्यप्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने चितावद और साजन नगर में मौजूद दस दाल मिलों को नोटिस जारी किया है। इन मिलों को वायु प्रदूषण फैलाने के लिए नोटिस दिया गया है।



वायु गुणवत्ता हो रही खराब



निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 10 दाल मिलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इनके कारण क्षेत्र की वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। इन दाल मिलों को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों की भी लगातार शिकायतें मिल रही थी।

 

इन दाल मिलों पर संकट के बादल



नवजीवन दाल मिल 13-14 बी उद्योग नगर नवलखा,  रामस्वरूप शिवनारायण गोयल 25 एटीएस नवलखा,  शिवनारायण कन्हैयालाल दाल मिल 3 नवलखा, घनश्याम उद्योग 11/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी गेट, घनश्याम पल्सेस 14/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी, मनोज दाल मिल 15/ए एटीसी नवलखा इंदौर, जे. ओमप्रकाश एंड ब्रदर्स 15/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी गेट, पवन दाल मिल 30 नवलखा, नटराज कॉपोरेशन 8 उद्योग नगर नवलखा और महालक्ष्मी दाल मिल 83 नवलखा मेन रोड इंदौर को नोटिस जारी किए गए हैं। 


इंदौर Indore Air Pollution वायु प्रदूषण 10 pulse mills pulse mill corporation remove mill cancellation of trade license 10 दाल मिल दाल मिल निगम हटा मिल व्यापार लाइसेंस रद्द