INDORE: वोटिंग से पहले बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: वोटिंग से पहले बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूसे

संजय गुप्ता, Indore. प्रदेश(Madhya Pradesh) में नगरीय चुनाव(urban elections) शुरु हो गए है। 5 जुलाई (मंगलवार) देर रात वोटिंग से पहले इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक 20 में बीजेपी(BJP) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) के बीच भारी लड़ाई हो गई। दोनो तरफ के लोग से  एक दूसरे के पीछे डंडे लेकर दौड़े। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो वायरल(video viral)होने के बाद हड़कंप मच गया। 



पैसे बांटने के आरोप से शुरु हुई लड़ाई



वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पहले बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस और मामूली झड़प हो रही है। कुछ ही देर में एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला करने लगा। दोनों पक्षों के बीच बाद लात घुसो और डंडों तक पहुंच गई। पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। हीरा नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Madhya Pradesh बीजेपी वीडियो वायरल हीरा नगर पुलिस नगरीय चुनाव video viral प्रदेश urban elections Indore elections कांग्रेस कार्यकर्ता