संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरूवार तक इसी तरह बारिश होने की बात कही है। अभी तक इंदौर में 414 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। मंगलवार को भी आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दस साल पहले इंदौर में जुलाई माह में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई 2013 में दर्ज हुई थी, इस महीने में 565 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
इसकसे बाद साल 2015 में 560 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग को उम्मीद है कि इस बार जुलाई में यह रिकार्ड टूट सकता है। क्योंकि अभी भी जुलाई महीने के 12 दिन बचे हुए हैं। बीते साल जुलाई माह बारिश के लिहाज से अच्छा नहीं था। बीते साल केवल 191 मिमी ही बारिश हुई थी। वहीं इस बार की तेज बारिश से तालाब पानी से लबालब हो गए हैं। यशवंत सागर बांध का भी एक गेट मंगलवार सुबह खोलना पड़ा।
रिकार्ड के मुताबिक इंदौर में जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश साल 1973 में 773 मिमी दर्ज हुई थी। वहीं सबसे कम बारिश साल 2002 में 29 मिमी दर्ज की गई थी।
सीजन में होती है औसत 37 इंच बारिश
बारिश के पूरे सीजन में इंदौर में औसतन 37.5 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार अभी तक 16 इंच बारिश हो चुकी है, उम्मीद है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश होगी।