संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम को पार्षद प्रत्याशी नहीं बनाया। नतीजतन, मतदान के दिन अल्पसंख्यक वर्ग और बीजेपी के बीच की दूरी और ज्यादा बढ़ गई। वार्डवार परिणामों में भी देखा गया कि शहर के अल्पसंख्यक और पिछ़डे 15 वार्डों में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला से कम वोट मिले हैं। यहां वोटों का अंतर 15 हजार तक पहुंच गया, इनमें से एक भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां बीजेपी को साढे आठ हजार से ज्यादा की लीड मिली हो, यानि अल्पसंख्यक वार्डों में एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में वोट डाले गए हैं।
इन वार्डों में कांग्रेस को मिले भारी वोट
वार्ड नं. 2 चंदननगर, वार्ड नं. 9 जूना रिसालासा, वार्ड नं. 10 बाणगंगा, वार्ड नं. 20 गौरीनगर, वार्ड नं. 29 वार्ड हाजी कालोनी, वार्ड नं. 39 खजराना, वार्ड नं. 45 अंबेडकर नगर, वार्ड नं. 46 सोमनाथ की चाल, वार्ड नं. 52 मूसाखेड़ी, वार्ड नं. 53 आजादनगर, वार्ड नं. 58 इमली बाजार, वार्ड नं. 60 रानीपुरा, वार्ड नं. 73 लक्ष्मण सिंह चौहान, वार्ड नं. 75 पालदा।
बीजेपी को यहां मिले बंपर वोट
पुषयमित्र भार्गव को अपने क्षेत्र की विधानसभा और वार्ड में भारी लीड मिली है, विधानसभा 81 और 83 से आठ हजार से ज्यादा की लीड मिली, तो वहीं वार्ड नं. 80 से 7,414 वोट की, वार्ड 82 से पौने सात हजार वोट की लीड मिली। आठ नं. वार्ड में पुष्यमित्र को दस हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।