IPS सुधीर कुमार सक्सेना होंगे MP के नए DGP, केंद्र सरकार ने किया रिलीव

author-image
एडिट
New Update
IPS सुधीर कुमार सक्सेना होंगे MP के नए DGP, केंद्र सरकार ने किया रिलीव

भोपाल. मध्यप्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) हो सकते हैं। प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (Directror General of Police) की नियुक्ति को लेकर कयास तेज हो गए हैं। वहीं डीजीपी की रेस में सबसे आगे सुधीर सक्सेना का नाम चल रहा है। वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी (Vivek Johri) का कार्यकाल 4 मार्च को खत्म हो रहा है। पुलिस बल द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विदाई परेड का आयोजन किया जाएगा। नए डीजीपी को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब पुलिस मुखिया का जिम्मा सुधीर सक्सेना को सौंपा जाएगा। सक्सेना फिलहाल केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर थे। केंद्र ने राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्हें मप्र कैडर में वापस भेज दिया है।



केन्द्र सरकार का आदेश



सुधीर सक्सेना का नाम सबसे आगे: फिलहाल डीजीपी के लिए कई नाम चर्चाओं में बने हैं, लेकिन वरिष्ठता के आधार पर ग्वालियर निवासी 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना का नाम सबसे आगे चल रहा है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सुधीर सक्सेना ने इस नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार को अपनी सहमति दे दी है। ऐसे में उनका डीजीपी बनना तय भी माना जा रहा है। हालांकि सीनियरिटी में आईपीएस पुरषोत्तम शर्मा का नाम सबसे आगे है लेकिन पत्नी से विवाद के बाद उनका पत्ता कट गया।



दिल्ली से मिली हरी झंडी: मध्यप्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द यूपीएससी (UPSC) को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जाएगा। दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद मध्यप्रदेश सरकार डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी करेगी।



प्रतिनियुक्ति समाप्त हुई: सुधीर सक्सेना सेक्रेटरी (सिक्योरिटी) केबिनेट सेक्रेटेरिएट दिल्ली में पदस्थ थे। वे 2016 से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। इस बीच नए DGP की रेस में आगे चल रहे 1987 बैच के IPS सुधीर सक्सेना को भारत सरकार ने प्रतिनियुक्ति से वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है। सुधीर सक्सेना इसके पहले 1992 से 2000 तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एसपी, 2012 से 2014 तक सीएम के ओएसडी और 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रह चुके हैं।



डीजीपी बने सुधीर कुमार सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस हैं। प्रदेश के तीन सीनियर आईपीएस का नाम डीजीपी के लिए चल रहा था। इनमें 1987 बैच के आईपीएस डीजी, होमगार्ड पवन कुमार जैन का नाम भी चर्चाओं में था। वहीं तीसरे 1988 बैच के अधिकारी अरविंद कुमार का नाम सामने आया था।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी MP DGP डीजीपी Sudhir Kumar Saxena सुधीर कुमार सक्सेना Director General of Police Vivek Johri पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी Deputation प्रतिनियुक्ति