GWALIOR News. ग्वालियर पुलिस ने एक फर्जी आइपीएस पकड़ा है, जो महज 12वीं पास है लेकिन पुलिस की वर्दी पहनकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करता था। इसके बाद युवतियों से दोस्ती करता, उन्हें प्रेम जाल में फंसाता था फिर उनसे रुपये भी ऐंठता था। पड़ोसियों को आईपीएस बताकर रौब झाड़ता ठाय। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है पूछताछ में पता लगा है कि उसने कई युवतियों को इस तरह ठगा है। कुछ युवतियों से तो खाकी वर्दी पहनकर मिल भी चुका था।
ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
।दरअसल मुरार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के पास कुछ समय पहले इंटरनेट के जरिये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिस युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, उसने वर्दी पहन रखी थी और प्रोफाइल पर इंडियन पुलिस सर्विस लिख रखा था। युवती को लगा वह आइपीएस है। युवती ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद वह युवती से बात करने लगा जिसके उसने युवती से कुछ रुपये भी ले लिए और फिर बात करना बंद कर दी। उसकी बातचीत और तौर तरीकों से युवती को शक हुआ। युवती ने इसकी शिकायत मुरार सर्किल के सीएसपी ऋषिकेष मीणा से की, तब उन्होंने विशेष टीम लगाकर पड़ताल शुरू कराई। मंगलवार को उसे पुलिस ने पकड़ लिया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया वह फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आइपीएस बताकर इस तरह युवतियों को फंसाता है। आशंका है, उससे पूछताछ में ठगी की कई वारदात खुल सकती हैं। पुलिस अभी पूछताछ के जरिये ये खंगालने की कोशिश कर रही है कि इस फर्जी आईपीएस ने अब तक वर्दी और पद के रौब में कितने लोगों को ठगा है। इसके अलावा किसी बड़े को तो चूना नही लगा चुका क्योंकि वह अपने प्रोफाइल में आईपीएस शब्द का इस्तेमाल करता था।
दिल्ली पुलिस से किया कन्फर्म
पकड़ा गया युवक अपने आपको आईपीएस अफसर बताता था और वह अपनी पोस्टिंग दिल्ली की क्राइम ब्रांच में बताता था। इस सूचना के बाद ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से इस बाबत खतों - किताबत की । वहाँ से साफ हो गया कि इस नाम का कोई अफसर नही है और इस शक्ल का भी नही है। तय होते ही पुलिस ने दबोच लिया।