Jabalpur. रेलवे स्टेशनों के खस्ताहाल रिटायरिंग रूम अब जल्द ही होटलों की तरह विकसित हो जाऐंगे। वहीं इससे रेलवे को भी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी। दरअसल रेलवे अब स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने के लिए बनाए गए रिटायरिंग रूम के संचालन की जिम्मेदारी आरआरसीटीसी को सौंपने जा रहा है। इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन इन खस्ताहाल रिटायरिंग रूम्स की कायापलट करेगा ताकि यात्रियों को होटल जैसी आलीशान सुविधाएं दी जा सकें। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर रेल मण्डल की सीमा में आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों के रिटायरिंग रूम के साथ-साथ भोपाल और कोटा मण्डल के रिटायरिंग रूम की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को सौंपने की तैयारी कर ली है।
निजी हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू
इससे पहले देश के चुनिंदा स्टेशनों के रिटायरिंग रूम ही आईआरसीटीसी को दिए गए थे। जिनका फीडबैक लेने के बाद रेलवे इस ओर आगे बढ़ा है। आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम की जिम्मेदारी मिलने के बाद इन्हें निजी हाथों में सौंपने टेण्डर जारी करेगा। जिसके बाद आम यात्रियों को इन रिटायरिंग रूम में होने वाले बदलाव खुद ब खुद दिखाई दे जाऐंगे।