/sootr/media/post_banners/7189b3299a8c191d67c2809be5e0321f4f20bbfe12bc7b2eef2f436a6214487c.jpeg)
रतलाम. यहां के बिलपांक थाना (Bilpank thana rabtagarh village) इलाके के रब्तागढ़ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किसान खेत में पानी की मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान धमाका (Ratlam blast murder case) हुआ और उसके शरीर के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए। ब्लास्ट इतना भयानक था कि मौके पर जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया।
इस तरह रची गई साजिश: बिलपांक थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक खेत में लाश पड़ी हुई है, पुलिस ने जाकर तस्दीक की तो लाश लाल सिंह की थी। उसका शव (Farmer death in ratlam) बिल्कुल विच्छित था। आसपास मुआयना किया तो पता ट्यूबवेल के सामने एक गड्ढा मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां विस्फोटक पदार्थ रखा गया था। जिसके कारण मोटर चालू करने के दौरान उसकी मौत हो गई।
6 महीने पहले भी हुआ था ऐसा ही: एक ग्रामीण संजय ने बताया कि इस तरह की घटना 6 महीने पहले मेरे पिताजी के साथ भी हुई थी। वो गांव के पूर्व सरपंच थे। आरोपी आज तक सामने नहीं आया, अब यह दूसरी घटना है जिसमें मौत हो चुकी है। इधर, पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us