ड्राइविंग लाइसेंस गुम या चोरी होने पर आप इसका डुप्लीकेट ऐसे बनवा सकते हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ड्राइविंग लाइसेंस गुम या चोरी होने पर आप इसका डुप्लीकेट ऐसे बनवा सकते हैं

यदि आपका ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस (driving license- DL) खो (lost) गया है या चोरी हो गया है तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। आप आसानी से लाइसेंस की डुप्लीकेट कॉपी (duplicate copy) हासिल कर सकते हैं। लाइसेंस का रिन्यूअल (Renewal) भी ऑनलाइन (Online) करा सकते हैं। इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) भोपाल समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में ये ऑनलाइन सुविधा शुरू कर रहा है।   





MP के 30 जिलों में ऑनलाइन सुविधा: ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इस सेवा का फायदा लेने के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं होगी। साथ ही बने हुई DL को सरेंडर भी ऑनलाइन किया जा सकेगा।





ऐसे ऑनलाइन करें आवेदन 







  • सबसे पहले वेबसाइट- sarthi.parivahan.gov.in को लॉगइन करें, इसके बाद अपना प्रदेश सेलेक्ट करें। 



  • एमपी को सिलेक्ट करने पर वेब पेज आगे बढ़ेगा।


  • इसके बाद DL आईकॉन पर क्लिक करें। यहां डीएल के रिन्यूअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज का ऑप्शन दिखेगा, इनमें से किसी एक को सिलेक्ट करें और अपना डीएल नंबर डालें। 


  • ऐसा करते ही सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी। कन्फर्म करने पर आरटीओ सिलेक्शन का ऑप्शन आएगा, इसे सिलेक्ट करने के बाद आवेदक के सभी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगे।






  • ऑथेंटिकेशन जरूरी







    • इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसके लिए परमानेंट एड्रेस, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर, जिला, तहसील आदि की डिटेल्स लिखना होंगी। ऑथेंटिकेशन के लिए ई-केवाइसी और नॉन ई-केवाइसी का ऑप्शन दिखेगा। 



  • ई-केवाइसी चुनने पर प्रोसेस आगे बढ़ जाएगी। ये फेसलेस सर्विस रहेगी, नॉन ई-केवाइसी ऑप्शन सिलेक्ट करने वालों को संबंधित आरटीओ पहुंच कर अपने दस्तावेज चेक करवाने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा, तब जाकर ये सुविधा मिल सकेगी। 






  • रिन्यूअल और डुप्लीकेट फीस: ई-केवाइसी सर्विस लेने वालों के आधार कार्ड में लिखे नाम को मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को डीएल डेटा से मैच किया जाएगा। मैच हो जाने पर प्रोसेस आगे बढ़ेगी। रिन्यूअल करवाना है तो आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट अटैच करना होगा। 40 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए मेडिकल जरूरी है। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा। रिन्यूअल करवाने पर हर कैटेगरी के वाहन की फीस 474 रुपए होगी। डुप्लीकेट डीएल के लिए 520 रुपए लगेंगे।



    Madhya Pradesh मध्य प्रदेश transport department Online ऑनलाइन सरेंडर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट Surrender ड्राइविंग लाइसेंस Driving License Duplicate Copy Renewal डुप्लीकेट कॉपी रिन्यूअल