Jabalpur/Narsinghpur. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को प्रदेश सरकार से सब्सिडी के 2 हजार करोड़ रुपए क्या नहीं मिले। उसने ऐन त्यौहारों के वक्त पेंशनर्स का गरीबी में आटा गीला करने की ठान ली है। कंपनी ने हजारों पेंशनर्स की सितंबर माह की पेंशन को अधर में लटका दिया है। जिससे बुढ़ापे में पेंशन के सहारे अपना जीवन यापन करने वाले सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी अधिकारी आर्थिक तंगी से परेशान हैं। शुक्रवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत पेंशनर्स ने जबलपुर में शक्ति भवन का घेराव किया और नारेबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
मध्यप्रदेश विद्युत अभियंता संघ ने भी किया समर्थन
मध्यप्रदेश विद्युत अभियंता संघ भी पेंशनर्स के इस आंदोलन को समर्थन कर रहा है। संघ के महासचिव विकास शुक्ला ने बताया कि बिजली कंपनी ऐसे तानाशाही पूर्ण फैसलों के खिलाफ उनका संघ हमेशा आंदोलनरत रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी पूरी जिंदगी बिजली महकमे की सेवा करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बिजली कंपनी जैसा व्यवहार कर रही है उसका वे पुरजोर विरोध करेंगे।
विकास शुक्ला, महासचिव मध्यप्रदेश विद्युत अभियंता संघ
नरसिंहपुर में भी लामबंद हुए पेंशनर्स
शुक्रवार को मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नरसिंहपुर वृत्त के ढाई सौ से ज्यादा पेंशनर कर्मचारियों ने अधीक्षण यंत्री के दफ्तर में लामबंद होकर जोरदार नारेबाजी के बाद नुक्कड़ सभा की। पेंशनर्स ने आरोप लगाया कि अधिकारी मीटिंग में यह कहते हैं कि शासन से सब्सिडी के 2000 करोड़ नहीं मिले हैं इसलिए पेंशन की लेट लतीफ़ी हो रही है। पेंशनर्स का कहना रहा कि अक्टूबर महीने की 7 तारीख गुजर गई लेकिन आज दिनांक तक पेंशन नहीं मिली जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पेंशनर्स ने अधीक्षण यंत्री आरपी साहू के जरिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि समय पर पेंशन दी जाए, साथ ही यह कि 6 फीसद महंगाई भत्ता देने में भी कंपनी आनाकानी कर रही है। जो कि पक्षपातपूर्ण रवैया है। नुक्कड़ सभा में पेंशनर्स व नेता विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने तो खुलकर कहा कि यह अधिकारियों की भी एक चाल है कि पेंशनर धरना ,प्रदर्शन आंदोलन करेंगे तो शोर शराबा होगा और इससे कंपनी को सब्सिडी देने के लिए शासन विचार करेगी।
यह रहे मौजूद
अभियंता संघ की ओर से वीके जैन सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक, पत्रोपाधि अभियंता संघ की ओर से जे के सोनी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, बीएस पटेल सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, पेंशनर फेडरेशन की ओर से सुभाष दुबे, एल पी कहार, पंडित गणेश चतुर्वेदी, संत कुमार शर्मा, एसके पाठक, राव बृजराज सिंह, अरुण कुमार खरे, श्याम लाल झारिया, जी पी व्यास, अमित अवधिया, विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन की ओर से अशोक गुप्ता, विजय नेमा, ओ पी नेमा, अशोक नेमा एवं जनता यूनियन की ओर से डी पी नेमा, श्याम लाल केवट हीरालाल सोनी महासंघ की ओर से जी पी नेमा के अतिरिक्त सभी कर्मचारी उपस्थित हुए।
Input: Brijesh Sharma