Damoh:पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने की खुदकुशी, बीते माह ही हुई थी शादी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Damoh:पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने की खुदकुशी, बीते माह ही हुई थी शादी


Damoh. 16-17 दिन पहले ही उसने सेहरा बांधा था, घोड़ी चढ़कर बारात के साथ दुल्हन लेने गया था। दुल्हन को विदा कराकर घर भी लाया। लेकिन शादी के अगले दिन से ही पत्नी अजीबोगरीब हरकतें करने लगी थी। डॉक्टर से इलाज भी कराया लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो मायके वाले अपनी बेटी को विदा कराकर घर ले गए। पति-पत्नी रोजाना फोन पर बातें भी कर रहे थे। लेकिन अचानक पति ने जहर पी लिया और अपने पिता से खुदको बचाने की गुहार लगाने लगा। आनन-फानन में पिता अपने बेटे को अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये कहानी है दमोह के देहात थाना इलाके के लुहारी गांव के सोनू पटेल की। जिसकी 20 मई को ही शादी हुई थी और आज उसकी अर्थी घर से उठी है। 



परिवार पर टूटा है दुखों का पहाड़




सोनू के पिता ने बताया कि बड़े धूमधाम से उन्होंने अपने बेटे की शादी भदोली गांव की प्रियंका पटेल से की थी। लेकिन शादी के अगले ही दिन पता चला कि बहू की मानसिक हालत सही नहीं है। पिता ने बहू की हरकतों को बनावटी भी करार दिया है। उनका कहना है कि बहू के जाने के बाद से ही बेटा काफी दुखी था और फिर रात में न जाने उनके बीच क्या बातचीत हुई, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। परिवार की खुशियों पर इतनी जल्दी लगे इस ग्रहण से आसपास के गांव वाले भी अफसोस जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Input- OP Soni


लोहारी दमोह नवविवाहित पति ख़ुदकुशी Shadi ke bad matam Newly married Lohari damoh दमोह न्यूज़ husband suicide damoh Damoh News दमोह भगोड़ी दुल्हन शादी के बाद मातम
Advertisment