भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आयोग द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। MPPSC द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली समस्त परीक्षाओं में मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है। इंटरव्यू के दौरान आवेदकों का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।
जीवित पंजीयन को दोबारा बनवाना होगा: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त जो जीवित पंजीयन क्रमांक उसमें भरता है, वह अंतिम चयन तक मान्य रहेगा। लेकिन यदि उसके जीवित पंजीयन की वैधता चयन प्रकिया के दौरान इंटरव्यू होने से पहले समाप्त हो जाती है, तो उम्मीदवार को रोजगार कार्यालय से जीवित पंजीयन को दोबारा बनवाना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय दोनों पंजीयन प्रमाण-पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा।
MPPSC ने विज्ञापन जारी किया: एमपीपीएससी द्वारा आयोजित कई परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा कटऑफ से ज्यादा नंबर आने के बाद भी उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाता था। क्योंकि इन उम्मीदवारों का रोजगार पंजीयन नहीं होता था। जिसको लेकर उम्मीदवारों द्वारा बार-बार ये प्रश्न पूछा जाता था कि उनका नंबर कटऑफ से ज्यादा होने के बाद भी उन्हें क्यों नहीं बुलाया जाता है। जिसका जवाब MPPSC द्वारा जारी इस विज्ञापन के माध्यम से दिया गया है।