Bhopal. ग्राम सरकार का हिस्सा बनना है तो आज ही है मौका, फिर मिलेंगे वो 7 दिन

author-image
Anjali Singh
एडिट
New Update
Bhopal. ग्राम सरकार का हिस्सा बनना है तो आज ही है मौका, फिर मिलेंगे वो 7 दिन

Bhopal. 25 जून से शुरू होने वाले मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान किया जाएगा। चुनाव के लिए 30 मई से शुरू हुई नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का आखिरी दिन है। उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन दाखिल कर सकते है। जिसके बाद पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया थम जाएगी। आज पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन भरने के बाद उम्मीदवारों को अपना निर्णय करने पर एक सप्ताह का समय मिलेगा। इसके साथ ही 10 जून तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके साथ ही 10 जून को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे।





तीन चरणों में होगा मतदान



पंचायत चुनाव में तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का 1 जुलाई और तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के विभिन्न पदों के लिए 8 जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी। प्रदेश के कुल 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 875, जनपद पंचायत सदस्यों (313 जनपद) की संख्या 6,771, सरपंच 22,921 और पंच 3,63,726 है।





91 ग्राम पंचायतों के चुनाव नवंबर में



91 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ  है जो कि नवंबर 2022 में पूरा होगा इसलिए इन पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम बाद में अलग से जारी किया जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया था कि इन चुनावों में कुल 3,93,78,502 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि इनमें 2,03,14,793 पुरुष, 1,90,62,749 महिलाएं और 960 अन्य हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए एसईसी ने 71,643 मतदान केंद्र स्थापित किए है।





नगरीय निकाय चुनाव 



पंचायत चुनाव के ठीक बाद नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। निकाय चुनावों की नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी। और 18 जून नामांकन भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को की जाएगी। तो वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारिख 22 जून है। इसी दिन 22 जून को चुनाव चिन्ह भी बांटे जाएंगे। निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को होगी और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 13 जुलाई को होगी। पहले चरण का रिजल्ट 17 जुलाई और दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को आएगा।





दो चरण में होंगे नगरीय निकाय चुनाव



पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिक परिषद और 169 नगर परिषद हैं। कुल 347 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। वहीं, 59 नगर निकायों का कार्यकाल का पूरा नहीं हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मंडला, डिंडौरी और अलीराजपुर में निकाय चुनाव नहीं हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में 1.53 करोड़ से अधिक मतदाता है। वहीं, पहले चरण में 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र होंगे।



मध्य प्रदेश Last date अंतिम तिथि madhyapradesh GRAM PANCHAYAT PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव ग्राम पंचायत nomination form nomination back नामांकन पत्र नामांकन वापस