बड़वानी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का प्रमुख त्योहार भगोरिया इस बार 11 मार्च से 17 मार्च तक मनाया जाएगा। पूरे जिले में होली जलने के एक सप्ताह पूर्व से लगने वाले 45 हाट बाजार में भगोरिया पर्व मनाया जाता है। सभी 40 गांवों में भगोरिया की धूम रहेगी। उल्लेखनीय है कि पूरे बड़वानी जिले में नियमित रूप से 40 ग्रामों में साप्ताहिक हाट-बाजार लगते है। जबकि पांच ग्रामों में विशेष रूप से भगोरिया के लिए वर्ष में एक दिन हाट-बाजार का आयोजन किया जाता है।
कब, कहां लगेगा भगोरिया हाट
- जिले में 11 मार्च को ग्राम मेणीमाता, बोकराटा, ठीकरी, मोयदा, तलवाडा, वरला, झोपाली में।
जिले की 9 तहसीलों में लगने वाले हाट-बाजार बड़वानी तहसील में नियमित रूप से बड़वानी, सिलावद, मेणीमाता, तलवाडा बुजुर्ग, बालकुंआ, बिजासन में हाट-बाजार लगता है, जबकि वर्ष में एक बार ग्राम भवती में भौंगर्या हाट बाजार का आयोजन किया जाता है।
भगोरिया में व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश: कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनपदों के सीईओ एवं नगर निकायों के सीएमओ को निर्देशित किया कि वे उनके शहर या क्षेत्र में जहां पर भी भगोरिया पर्व के हाट-बाजार लगेंगे, वे वहां पर पीने के पानी सहित साफ-सफाई की विशेष व्यवस्थाएं पूर्व वर्षों के समान कराएंगे। साथ ही आवश्यक होने पर चूने की लाइन भी डलवाने की व्यवस्थाएं करवाई जाएगी। इससे हाट बाजार में समुचित व्यवस्थाएं बनी रहे। इसके साथ ही कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने खाद्य निरीक्षकों के माध्यम से सुनिश्चित कराएंगे कि हाट बाजारों में बिकने वाली खाद्य सामग्री मानक स्तर की है। इस बार चुन्निंदा भौगंर्या में संपदा समारोह का होगा। इस बार जिले के चुन्निंदा भगोरिया हाट-बाजार में संस्कृति विभाग संपदा समारोह के तहत जनजातीय नृत्यों का भी आयोजन करेंगी। इसके लिए भोपाल से ही 150 कलाकारों का दल जिले में आएगा, जो प्रतिदिन कम से कम तीन प्रमुख हाट-बाजारो में जाकर अपनी लोक कला का रंग बिखेरेगा। कलेक्टर ने भोपाल से आने वाले दलों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।