पन्ना में हत्या के आरोपियों के आशियाने ध्वस्त, पुलिस ने बनाई अपराधियों की लिस्ट

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
पन्ना में हत्या के आरोपियों के आशियाने ध्वस्त, पुलिस ने बनाई अपराधियों की लिस्ट

पन्ना. होली की रात में एक युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस, राजस्व और नगर पालिका की टीम ने तीनों आरोपियों के घर तोड़ दिए हैं। तीनों आरोपी जेल में हैं। पन्ना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर गांधी ग्राम में पारधी समुदाय के 25 से ज्यादा परिवार सालों से रह रहे हैं। इनका अपराधों से बेहद पुराना नाता है। होली की रात को तीनों आरोपियों ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था।



पुलिस ने बनाई अपराधियों की लिस्ट: पन्ना में पुलिस ने अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। जिनके अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। पन्ना एसडीएम ने बताया कि गांधी ग्राम के लोग आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं। जो आए दिन चोरी, लूट और जानलेवा हमले जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इस इलाके के लोगों से राहगीर भी परेशान थे। कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई थी।


BULLDOZER 3 आरोपी पन्ना पुलिस criminal list 3 criminal MP News Panna अवैध निर्माण holi panna nagar palika illegal construction demolished बुलडोजर police murder ध्वस्त पन्ना पन्ना नगर पालिका