नशे का अवैध धंधा: 16 हजार 200 किलो भांग जब्त; दूसरे जिलों में भेजने की थी तैयारी

author-image
एडिट
New Update
नशे का अवैध धंधा: 16 हजार 200 किलो भांग जब्त; दूसरे जिलों में भेजने की थी तैयारी

इंदौर. ड्रग्स और गांजे (drugs and ganja) के साथ पुलिस (Police) ने अवैध (Illegal) रूप से संग्रह कर रखी भांग को जब्त किया है। इसके गोदाम पर पुलिस ने दबिश डाली और वहां भांग को देख दंग रह गई। सैकड़ों बोरियों में भांग भरी हुई थी। जब्त भांग (Cannabis) व वाहन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पांच आऱोपियों को गिरफ्तार किया है।



पुलिस ने गोदाम पर दबिश दी : जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा नगर, सुदामा नगर के पास गोदाम से अवैध मादक पदार्थ (भांग) इंदौर (Indore) सहित आस-पास के जिलो में तस्करी (Smuggling) की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने गोदाम पर दबिश दी और यहां से चार आरोपियों को पकड़ा। एक अन्य आरोपी ऑटो से पकड़ाया जो तस्करी के लिए जा रहा था। आरोपियों के नाम अनिल पिता कमल साहू, शिव पिता रतनलाल चौहान, शिवम पिता मुकेश अलुने, प्रेम पिता बाबूलाल पांडे निवासी झुग्गी झोपड़ी व ड्राइवर कमल पिता धन्नालाल परमार है।



इंदौर सहित आस-पास के जिलों में सप्लाई होनी थी : ड्राइवर के पास से 250 बोरी अवैध सूखी भांग एवं एक ऑटो रिक्शा वाहन में 20 बोरी जब्त की। इसका लायसेंस भी नहीं था। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो गोदाम का मालिक गोपाल धनोटिया है जिसकी देख-रेख मे भांग इंदौर सहित आस-पास के जिलों में सप्लाय की जाती है। आरोपियों के कब्जे से कुल 16,200 किलो अवैध मादक भांग एवं ऑटो रिक्शा वाहन जब्त किया। कुल कीमत 49 लाख 60 हजार रुपये है। गोदाम मालिक गोपाल धनोटिया की तलाश की जा रही है। 




Indore police illegal smuggling Drugs and Ganja Cannabis