SIDHI: किराये के कमरे में करता था अवैध नशे का कारोबार, पुलिस ने पकड़ी 2 लाख 25 हजार की नशीली सिरप

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: किराये के कमरे में करता था अवैध नशे का कारोबार, पुलिस ने पकड़ी 2 लाख 25 हजार की नशीली सिरप

SIDHI. शहर के सिंधी कालोनी में किराये का कमरा लेकर 32 वर्षीय युवक प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त नशीली सिरप के विक्रय का कारोबार करता था, पुलिस को भनक लगी तो आरोपी पकड़ा गया l आरोपी विजय उर्फ नीलेश तिवारी उम्र 32 वर्ष के पास से 6 बोरियो में 1500 शीशी ओनेरेक्स प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप कीमत 2 लाख 25 हजार जप्त की गई है l 

     

प्रतिबंधित नशीली सिरप के विक्रय के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर  कोतवाली पुलिस की टीम जब सिंधी कालोनी पहुंची तो आरोपी के किराये के मकान में 06 सफेद रंग की बोरिया में से कुल 1500 सीसी ओनेरेक्स कफ सिरफ प्राप्त हुई, पुलिस ने उस व्यक्ति से नाम पूछा तो अपना नाम विजय उर्फ नीलेश तिवारी पिता सीताशरण तिवारी उम्र 32 साल निवासी सिंधी कालोनी थाना कोतवाली स्थाई हनुमानगढ़ थाना चुरहट बताया जिसके पश्चात आरोपी विजय उर्फ नीलेश तिवारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत दंडनीय होने से आरोपी उक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 626/22 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है|



पकड़े जा सकते हैं और भी आरोपी 



मामला अभी विवेचना में है अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हो सकता है l  उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक कुमार गौतम उप  निरीक्षक राकेश सिंह, आर बालेन्द्र सिंह,आज़ाद खान सुनील बागरी, प्रधान आरक्षक चालक अशोक चालक सुरेंद्र सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


MP News एमपी न्यूज़ सीधी न्यूज़ Mp latest news in hindi एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी SIDHI CRIME NEWS NASHILI SYRUP SIDHI POLICE Banned cough syrup नशीली सिरप सीधी पुलिस प्रतिबंधित कफ सिरप