DATIA.गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के अपने जिला दतिया में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। यहाँ गैरकानूनी ढंग से बनायी जा रही शराब के अड्डे पर ठीक उस समय छापा मारा जब यहाँ भट्टी पर इसे बनाया जा रहा था। ख़ास बात ये है कि शराब बनाने का यह गैर कानूनी अड्डा सरकारी भूमि पर बेखौफ चल रहा था।
कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के तहत शुरू हुए नशा मुक्ति अभियान के दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने आबकारी विभाग को इस सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए थे। इसी के बाद विभाग सक्रिय हुआ तो पता चला कि ग्राम पखरा में तो माफिया सरकारी भूमि पर ही अपनी फैक्ट्री खोलकर जहरीली शराब बना रहा है। इस सूचना पर आबकारी दल ने जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पखरा ,वनवास में छापा डाला। जब यह कार्यवाही हुई तब भट्टियों पर हुई थी और आग में उसे पकाया जा रहा था।
ये हुआ बरामद
यहां से आबकारी टीम ने भारी मात्रा में लाहन ,बनी हुई कंजर व्हिस्की ,तथा शराब निर्माण के उपकरण जप्त कर लिए। जब्त की गयी शराब की कीमत आठ लाख से ज्यादा बताई गयी है। इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किये गए हैं।