सुनील शर्मा, भिंड. गोरमी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पकड़ाई अवैध शराब फैक्ट्री के संबंध में शराब माफिया का मकान ध्वस्त कर दिया गया। मेहंगाव एसडीएम ओर एसडीओपी की देखरेख में बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन और पुलिस की टीम ने इसे एंटी माफिया के तहत कार्रवाई बताया है।
शराब माफिया के मकान पर चला बुलडोजर: भिंड में अपराधियों की शामत आती दिखाई देने लगी है, क्योंकि अब माफिया को टारगेट कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने के सीएम शिवराज के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। मंगलवार को भिंड की गोरमी पुलिस ने वार्ड-11 में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए शराब माफिया भगवानदास गोस्वामी का मकान नगर पालिका ने अवैध बताते हुए तोड़ दिया।
मंगलवार को पकड़ी थी अवैध शराब फैक्ट्री: मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर ने बताया कि गोरमी पुलिस ने मंगलवार को भगवानदास गोस्वामी के मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी, जिसमें भारी मात्रा में ओपी (शराब बनाने का केमिकल) अवैध शराब, खाली बारदाना, और अन्य पैकिंग सामग्री पकड़ी थी, मकान मालिक भगवानदास गोस्वामी ने बताया था कि निसार खान नाम के युवक को किराए से दिया था, जहां शराब माफिया निसार खान नशे के जहर का काला कारोबार कर रहा था, इसके साथ ही उसने एक अन्य आरोपी की भी जानकारी दी। जहां से बुधवार सुबह 500 लीटर ओपी पुलिस ने बरामद की।
एंटी माफिया अभियान के तहत तोड़ा मकान: एसडीओपी राठौर ने बताया कि इस संबंध में मेहगांव एसडीएम से चर्चा होने पर जब इस मकान के दस्तावेज दिखाए गए थे, तब मकान का निर्माण भी अवैध पाया गया। इसके बाद एंटी माफिया अभियान के तहत मकान को नगर परिषद ने तोड़ दिया। पुलिस ने माफिया के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।