मुरैना में जमीन खोदकर निकाला देशी शराब का अवैध जखीरा, इतनी शराब और OP मिली

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
मुरैना में जमीन खोदकर निकाला देशी शराब का अवैध जखीरा, इतनी शराब और OP मिली

मुरैना. 8 फरवरी को पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने पुरा गांव में छापेमारी की। यहां बड़ी मात्रा में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की। माफिया ने जमीन में शराब को गाढ़कर रखा था। जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से खुदाई करके शराब निकाली। मामला जिले के दिमनी थाना इलाके का है।





JCB से निकाली शराब: जानकारी के मुताबिक, दिमनी थाना इलाके के वित्तपुरा में कच्ची देशी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से ऐसी सूचनाएं मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की, माफिया ने पुलिस के डर से कुछ शराब को नालियों में फेंक दिया था और कुछ शराब खेतों में गाड़ दी थी। जेसीबी मशीन से पुलिस ने खेतों में खुदाई की। 





इतनी शराब मिली: कार्रवाई में पुलिस को 3500 लीटर देशी शराब और 7 हजार लीटर (ओपी) कैमिकल मिला। शराब कारोबार से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। DSP प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सूचना की तस्दीक करने के लिए थाने की टीम और सब-डिवीजन की टीम ने गांव में दबिश दी। वहां काफी मात्रा में कच्ची शराब मिली। कच्ची शराब के कंटेनर जमीन में गढ़े हुए थे। पुलिस ने शराब को नष्ट कर दिया है।



illegal liquor dimni thama जमीन में शराब liquor op Liquor Policy morena police शराब माफिया अवैध शराब Morena liquor mafia मुरैना