DAMOH: पुलिसकर्मी के पास मिली अवैध शराब, भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने घेराबंदी कर पकड़ा

author-image
Rohit Dubey
एडिट
New Update
DAMOH: पुलिसकर्मी के पास मिली अवैध शराब, भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने घेराबंदी कर पकड़ा

DAMOH, राजीव उपाध्याय. जिले के रनेह थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक केवल मुंशी के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने अवैध शराब पकड़ी है। संगठन के सदस्यों ने प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। शराब पकड़े जाने की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 



​थैले में मिली अवैध शराब



जिस समय संगठन के सदस्यों ने पुलिस कर्मी केवल मुंसी को अवैध शराब के साथ पकड़ा, उस समय वह अपनी खुद की बाइक पर थे और अवैध शराब रखने के आरोपों से घिरे मुलायम सिंह नाम के युवक को साथ लेकर जा रहे थे। जो थैले में अवैध शराब रखे हुए था। 



शराब दुकान से निकली अवैध शराब



भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रनेह शराब दुकान से अवैध शराब निकल रही है। सदस्यों ने बाजार में घेराबंदी की तो प्रधान आरक्षक केवल मुंसी अपनी बाइक नंबर एमपी 34 एमएच 2079 पर  मुलायम सिंह ठाकुर के साथ आ रहे थे। यह युवक सिमरी ग्राम अवैध रूप से शराब का व्यापार करता है। रनेह थाना में पदस्थ मुंसी उसका पूरा सहयोग कर रहे थे। 



एसपी से की शिकायत



संगठन के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने पुलिसकर्मी को रोका तो पीछे बैठे अवैध शराब का काम करने वाले मुलायम ठाकुर के पास थैले में अवैध शराब मिली। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने पुलिसकर्मी से अवैध शराब के बारे में पूछा तो उसने कहा कि यह चालान की शराब है। इस पर संगठन के सदस्यों ने कहा शराब दुकान से कौन सी चालान की शराब निकलती है। बाद में प्रधान आरक्षक वह अवैध शराब लेकर चला गया, जिसके बाद गुरुवार की शाम संगठन के सदस्यों ने एसपी डीआर टेनिवार को शिकायती आवेदन देकर पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में एसपी ने कहा कि जांच कर लेते हैं दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रधान आरक्षक पर कार्यवाही की जाएगी।


Liquor illegal liquor illicit liquor illicit liquor in india illicit liquor tragedy illicit liquors poisonous liquor illicit liquor death action against illicit liquor chief found with illicit liquor illicit liquors toxicology counterfeit liquor पुलिसकर्मी के पास मिली अवैध शराब भगवती मानव कल्याण संगठन