GWALIOR : ऐसी जगह छुपाकर रखी थी अवैद्य शराब ,एक्साइज पुलिस का छूट गया पसीना

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : ऐसी जगह छुपाकर रखी थी अवैद्य शराब ,एक्साइज पुलिस का छूट गया पसीना



 GWALIOR News. 6 जुलाई को होने वाले ग्वालियर नगर निगम चुनावो के लिए प्रत्याशी वोटर्स (Voters ) को बांटने के लिए शराब खरीदने में जुटे है और इस मौके का फायदा उठाने शराब तस्कर खूब सक्रीय हैं । पुलिस की नजर से बचने के लिए वे क्या-क्या उपाय कर रहे हैं यह देखकर आबकारी विभाग की एक टीम भी दंग रह गयी। शराब का जखीरा बरामद करने उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसे किचन में बनाये गए ओवरहेड टैंक में छुपाकर रखी थी। आबकारी टीम ने इस रेड का लाइव वीडियो भी जारी किया




त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर अवैध (illegal ) मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Kaushlendra Vikram Singh))तथा उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर  नरेश कुमार चौबे  के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर  संदीप शर्मा के मार्गदर्शन  मेंं तथा आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी  सुरेन्द्र सिंह राठौर के सहयोग से गड्ढे वाला मोहल्ला कंपू जिला ग्वालियर में गोपाल जयसवाल के रिहायशी मकान से 14 पेटी मसाला,और 35पेटी प्लेन कुल 49 पेटी देशी मदिरा कुल 441 बल्क लीटर जब्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक ए संशोधन (2000) 34/ 2 के तहत कुल 01प्रकरण पंजीबद्व किया गया। आरोपी के मकान की किचिन में बने अंदरूनी चेंबर नुमा ओवर हेड सुरंग से जब्त किया गया।आरोपी द्वारा यह मदिरा चुनाव में मदिरा खपत के लिए संग्रह की गई थी। आरोपी गोपाल जयसवाल आबकारी बल को देख कर मौके से तीन मंजिल मकान की पैराफीट से छत से छत होकर फरार हो गया।मौके पर कुलदीप जयसवाल को गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त डबरा,भितरवार सहित शहर के अन्य सर्किल में भी 5 प्रकरण कायम किए गए है।


चुनाव election Excise Department आबकारी विभाग Gwalior Municipal Corporation ग्वालियर नगर निगम शराब Voters वोटर्स Liquor Three Tier Panchayat Election त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन