बुरहानपुर. आपको जानकार हैरानी होगी की जिले के SP के निर्देशन में ही पुलिस वालों के मकान जमींदोज (Burhanpur house demolished) किए गए। दरअसल, किला रोड स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मी (Police men land captured) मंगलाबपाई पति सोमेश पाठक और नरेंद्र पिता विशंबर जोशी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था।
पुलिस ने JCB से मकानों को ढहाया: पुलिसकर्मियों ने इस जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के मकान बना (Illegal occupation in police line) लिए थे। बुरहानपुर SP राहुल कुमार लोढ़ा के निरीक्षण में ये मामला सामने आया। जिसके बाद SP के निर्देशन में तहसीलदार और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में JCB से मकान जमींदोज किए गए।
कोई दस्तावेज नहीं थे: SP राहुल कुमार ने बताया कि किला पुलिस लाइन में सरकारी जमीन है, ये पुलिस विभाग को आवंटित है। लेकिन इस जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर लिया था। इसमें मंगलाबपाई पति सोमेश पाठक और नरेंद्र पिता विशंबर जोशी। इन दोनों ने पक्के मकान भी बना लिए थे। जमीन के कोई दस्तावेज इनके पास नहीं थे, इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।