Jabalpur. जबलपुर रेलवे स्टेशन में वास्कोडिगामा से पटना जाने वाली ट्रेन के एसी कोच के अटेंडर को चाकू मारे जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक अवैध वेंडर ने कोच के अंदर जाने से मना किए जाने पर अटेंडर पर यह हमला किया है। कोच के अटेंडर को सिर पर चोट आई है। वहीं घटना के बाद आरोपी अवैध वेंडर मौके से फरार हो गया। आरपीएफ और जीआरपी अब उसकी पहचान के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि वास्कोडिगामा से चलकर पटना जाने वाली गाड़ी नंबर 12741 जबलपुर स्टेशन पहुंचने के पहले पुल नंबर 2 के पास आउटर में धीमी हो गई थी। इसी दौरान एक अवैध वेंडर एसी कोच में चढ़ गया, तभी कोच के अटेंडर ने उसे एसी कोच में दाखिल होने से मना किया। इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि अवैध वेंडर ने अपना आपा खो दिया और जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। गनीमत यह थी कि कोच के अटेंडर ने चाकू देखते ही बचाव करते हुए पीछे हटने की कोशिश की जिससे उसके सिर पर चोट आई है वरना चाकू उसके गले को भी रेत सकता था।
घायल अटेंडर सीधी जिले का रहने वाला है जिसका नाम रामबहादुर है वहीं अवैध वेंडर की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी अब आरोपी की तलाश कर रही है। बता दें कि काफी समय से जबलपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों की भरमार है। समय-समय पर जीआरपी और आरपीएफ अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाती हैं लेकिन बावजूद उसके तमाम नियमों को धता बताते हुए अवैध वेंडर ट्रेनों में सामग्री बेचते पाए जाते हैं। कई बार अवैध वेंडर्स और यात्रियों की बीच भी विवाद की घटनाएं सामने आती हैं।