बालाघाट में अवैध रूप से भंडारित पटाखे बरामद, 3 ट्रक पटाखों से हो सकता था बड़ा विस्फोट, ग्रामीणों की सजगता से हुई कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में अवैध रूप से भंडारित पटाखे बरामद, 3 ट्रक पटाखों से हो सकता था बड़ा विस्फोट, ग्रामीणों की सजगता से हुई कार्रवाई

Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट के नैतरा क्षेत्र में मुख्य सड़क से लगे एक गोदाम में बड़ी तादाद में अवैध रूप से भंडारित पटाखों के खिलाफ जब ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने गोदाम को सील करने की कार्रवाई की है। बता दें कि करीब 5 साल पहले बालाघाट में ही इस प्रकार अवैध रूप से भंडारित पटाखों के गोदाम में विस्फोट हो चुका है, जिसमें 27 श्रमिकों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों को जब बड़ी मात्रा में पटाखे भंडारित होने की खबर मिली तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर यह कार्रवाई कराई है। 



पुलिस को नहीं थी खबर, ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद हुई कार्रवाई



इस घटना में ताज्जुब की बात यह रही कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे भंडारित होने की खबर पुलिस को थी ही नहीं। विरोध स्वरूप जब ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए प्रदर्शन शुरू किया, तब जाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोदाम को सील किया गया। 



thesootr

क्षेत्रीय जनपद सदस्य अमित लिल्हारे ने बताया कि इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त कर प्रदर्शन किया है और तत्काल ही गोदाम से पटाखों को निकालने की मांग की है।  अमित लिल्हारे जनप्रतिनिधि, सरपंच संतोष लिल्हारे ने बताया कि ग्राम में टाटा मोटर्स का गोदाम संचालित है, जहां वाहनों की रिपेरिंग के साथ ही सामग्री रखी जाती है, लेकिन विगत आठ दिनों से गोदाम में संदिग्ध गतिविधि एवं लोगों आना जाना अधिक देखा गया, शंका होने पर बीती रात एक ट्रक के खाली होने के बाद बाहर निकलने पर उससे रोककर जानकारी ली गई तो पता चला कि पटाखों का डंप किया जा रहा है।



ग्रामीणों ने रात में ही एकजुट होकर इस मामले का विरोध किया और तत्काल ही अवैध भंडारण को खाली कराकर टाटा मोटर्स के संचालक संजय बेदी सहित अन्य के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। वहीं रात में पुलिस और प्रशासन ने गोदाम को सील कर दिया है। जबकि आज 25 सितंबर रविवार को प्रशासनिक टीम द्वारा जांच की जा रही है। तहसीलदार नितिन चौधरी ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है, यदि अनुमति नहीं है तो प्रकरण दर्ज कर माल की जब्ती बनाकर उसे विनिष्ठ किया जायेगा।


3 ट्रक पटाखों से हो सकता था बड़ा विस्फोट रूप से भंडारित पटाखे बरामद बारूद का ढेर लगा रखा था गोदाम में action taken by the villagers 3 trucks could have a big explosion from firecrackers the firecrackers were recovered Balaghat News There was a pile of gunpowder in the warehouse बालाघाट न्यूज़ ग्रामीणों की सजगता से हुई कार्रवाई
Advertisment