MP: इमरती देवी ने कान पकड़कर सिंधिया से मांगी माफी, बोलीं- गलती हो गई महाराज

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP: इमरती देवी ने कान पकड़कर सिंधिया से मांगी माफी, बोलीं- गलती हो गई महाराज

ग्वालियर. पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti devi) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से कान पकड़कर माफी मांगी है। इस दौरान इमरती ने कहा कि गलती हो गई महाराज। दरअसल सिंधिया ग्वालियर (Gwalior) में एक समीक्षा मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी सिंधिया से मिलने के लिए पहुंची। इस दौरान इमरती ने भगवा कलर के कपड़े का मास्क पहना हुआ था। ये देखकर सिंधिया ने इमरती को हिदायत दे दी। 




— TheSootr (@TheSootr) January 27, 2022



क्लीनिकल मास्क की सलाह: सिंधिया ने इमरती देवी से कहा कि कपड़े का मास्क पहनने से कोरोना (corona) वायरस नहीं रुकता है, इसलिए आपको क्लीनिकल मास्क लगाना चाहिए। सिंधिया की सलाह सुनने के बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर गलती स्वीकार की और कहा कि गलती हो गई महाराज, मैं आगे से ध्यान रखूंगी। बता दें कि इमरती देवी कट्टर सिंधिया समर्थक मानी जाती है। कमलनाथ सरकार गिराने के बाद सिंधिया जब बीजेपी में शामिल हुए थे। तब इमरती देवी भी अपना मंत्री पद छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थी। 



इमरती देवी ने मास्क फेंका था: 23 जनवरी को इमरती देवी को आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मास्क दिया। पहले इमरती देवी ने मास्क तो ले लिया, लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी चली उन्होंने मास्क फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इमरती देवी की खूब किरकिरी हुई। चर्चा है सिंधिया ने इस विवाद के कारण ही इमरती देवी को क्लीनिकल मास्क पहनने की हिदायत दी है।


mask politics Imarti apologizes to Scindia Imarti apologizes Gwalior Corona ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia इमरती देवी Imarti Devi Mp Politics