GWALIOR: इमरती ने 18 जनपद सदस्यों की सिंधिया के बंगले पर करवाई परेड, नरोत्तम को झटका

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  इमरती ने 18 जनपद सदस्यों की सिंधिया के बंगले पर करवाई परेड, नरोत्तम को झटका


GWALIOR.  नगर निगम में मेयर पद पर 57 साल बाद मिली हार से उबरने के लिए बीजेपी अब पंचायती राज से जुड़ी संस्थाओं पर कब्जा करने में मशगूल है लेकिन ग्वालियर में बीजेपी बहुमत में होने के बावजूद यहां उसका संदेश साफ जाता नही दिख रहा क्योंकि सिंधिया खेमा यहां अपनी अलग खिचड़ी पका रहा है । सबसे तगड़ा घमासान डबरा में है जहां गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपना जनपद अध्यक्ष बनाने की जुगत में थे लेकिन  पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती  देवी ने सदस्यों की ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष परेड कराकर अपनी ताकत दिखाने के संकेत दे दिया।

 ग्वालियर में फिर से चुनावी हलचल तेज हो गई है। पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। कई जिलों में जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर BJP-कांग्रेस दोनों का दावा मजबूत है, तो कुछ में निर्दलीय गणित बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में भावी अध्यक्ष किलेबंदी में जुटे हैं। ग्वालियर में भी कश्मकश वाली स्थिति बन रही है। 28 जुलाई को पूरी प्रोसेस होगी।



 प्रदेश में पंचायत चुनाव 3 चरणों में निपट चुके हैं। इसके साथ ही 'गांव की सरकार' की तस्वीर भी साफ हो गई है। इसके साथ ही अब जिला और जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। दावेदार दौड़-भाग कर रहे हैं और सदस्यों को रिझाने में लगे हैं। डबरा जनपद में 25 जनपद सदस्य चुने गए हैं जिनमें 18 जनपद सदस्य आज लघु उद्योग मंत्री इमरती देवी के नेतृत्व में दिल्ली स्थित निवास पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले इससे जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने की तस्वीर साफ हो गई है वहीं पर डबरा के विकास के एजेंडे को लेकर भी मंत्री इमरती देवी ने उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की है।




सिंधिया की शक्ति दिखाने की कोशिश



 ग्वालियर -चम्बल में बीजेपी अपने अध्यक्ष बनाने को लेकर प्रयासरत है इसके लिए पार्टी ने प्रभारी भी बनाये है। डबरा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह क्षेत्र है। यहां से  अपना जनपद अध्यक्ष बनवाना चाहते है लेकिन कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई पूर्व मन्त्री यहां अपनी पसंद का जनपद अध्यक्ष चाहती हैं । इस तकरार के चलते इमरती ने परिणाम आते ही 25 में से 18 जनपद सदस्य अपने कब्जे में करके देशाटन पर भेज दिया । इतना ही नही उन्होंने सबको दिल्ली लेकर सिंधिया के सामने परेड कराके यह संदेश देने की कोशिश की जनपद अध्यक्ष सिंधिया का समर्थक है।


मेयर BJP नगर-निगम बीजेपी mayor Municipal Corporation ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia नरोत्तम मिश्रा Narottam Mishra Panchayati Raj पंचायती राज